AB De Villiers On Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. जहां, पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है. इससे पहले पूर्व RCB प्लेयर एबी डिविलियर्स ने अपने जिगरी और साथी खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि विराट पर इस सीजन में स्ट्राइक रेट बढ़ाने का प्रेशर नहीं रहेगा.
Virat Kohli पर नहीं होगा प्रेशर
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक खूब रन बनाए हैं. मगर, अक्सर उनकी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते रहे हैं. पिछले सीजन भी कोहली ने ऑरेन्ज कैप तो जीती, मगर कई बार उन्हें स्ट्राइक रेट के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. मगर, अब एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली पर इस बार स्ट्राइक रेट बढ़ाने का प्रेशर नहीं होगा, क्योंकि उनके साथ फिल साल्ट ओपनिंग करने आने वाले हैं.
डिविलियर्स ने कहा, 'विराट कोहली अपनी बैटिंग को इंज्वॉय कर रहे हैं. मुझे ऐसा नहीं लगता है कि विराट को स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत होगी, क्योंकि उनके साथ उतरने वाले साल्ट एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. इसलिए मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि साल्ट के चलते विराट के ऊपर से दबाव हटेगा.'
विराट को झेलनी पड़ी ट्रोलिंग
विराट कोहली को लेकर डिविलियर्स ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि पिछले कुछ सीजनों में विराट कोहली ने बिना मतलब की काफी ट्रोलिंग झेली है. मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ बाहरी शोर ने उनपर प्रभाव डाला है. हैं, तो वो भी इंसान. जब मैं क्रिकेट खेलता था, तब भी बाहर होने वाले शोर ने मुझे पर काफी असर डाला था. भले ही इसका असर मेरे प्रदर्शन पर ना पड़े, लेकिन आप इस बारे में सोचने पर मजबूर हो जाते हैं, क्योंकि आप इंसान हैं.'
Virat Kohli के आंकड़े
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हर सीजन में वह RCB के लिए अहम पारियां खेलते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो कोहली ने अब तक कुल 252 मैच खेले हैं, जिसमें 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं. पिछले सीजन की बात करें, तो कोहली ने 154.70 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 23 मार्च को कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच