IPL 2025: अभिषेक-हेड और क्लासेन के बाद SRH के लिए धमाल मचाने को ईशान किशन हैं तैयार, 19 गेंदों पर जड़ दिए 40 रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए SRH ने बेहद की मजबूत टीम तैयार किया है. टीम में एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज शामिल हैं. इस सीजन ईशान किशन टीम के लिए चौथा बड़ा हथियार बन सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan ipl 2025

IPL 2025: अभिषेक-हेड और क्लासेन के बाद SRH के लिए धमाल मचाने को ईशान किशन हैं तैयार (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजी की कुटाई की थी. SRH ने IPL 2024 में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया था. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन ने दमदार बल्लेबाजी की थी. अब आईपीएल 2025 में भी ये 3 खिलाड़ी SRH के लिए खेलते नजर आएंगे. इतनी ही नहीं इस बार एक और हैदराबाद का खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए काल बन सकता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं.  

Advertisment

इंटर स्कवॉड मैच में खेली तूफानी पारी

IPL 2024 के फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ SRH को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार आईपीएल 2025 में हैदराबाद की ट्रॉफी उठाने को बेताब है. इसके के लिए SRH ने एक मजबूत टीम तैयार किया है. वहीं IPL 2025 के आगाज से पहले SRH के खिलाड़ियों के बीच इंटर स्कवॉड मैच खेल रहे हैं. इन मैचों में ईशान किशन दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अक मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर ही 49 रन जड़ दिए. इससे पहले उन्होंने मात्र 63 गेंदों पर धुआंधार 64 रन बनाए थे. ईशान इसी फॉर्म में रहते हैं तो SRH की टीम आईपीएल 2025 में किसी भी टीम को मात दे सकती है.

SRH ने मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ में खरीदा था

ईशान किशन आईपीएल में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, लेकिन 2025 मेगा ऑक्शन से पहले MI ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा. ईशान इस सीजन SRH के लिए काफी अहम हो सकते हैं. वे टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर दोनों जगह बैटिंग कर सकते हैं. किशन के जुड़ने से टीम की बल्लेबाजी पहले अधिक मजबूत और ताकतवर हो गई है. 

ईशान किशन का आईपीएल करियर 

2016 से 2024 के बीच 105 मैचों में 16 अर्धशतक की मदद से ईशान ने 2644 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक  स्कोर 99 रहा है. किशन का स्ट्राइक रेट 135 से उपर रहा है जबकि औसत 28.43 है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड? इतनी बार गेंद पर पहुंचाना होगा बॉउंड्री पार

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli के बयान के बाद BCCI का यू-टर्न, अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के परिवार को लेकर बनाए गए नियम में होगा बदलाव

cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh ishan-kishan
      
Advertisment