/newsnation/media/media_files/2025/03/18/MtO3zf4CavxZoKgy0ZEZ.jpg)
Virat Kohli के बयान के बाद BCCI का यू-टर्न (Social Media)
Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ महीने पहले खिलाड़ियों के परिवारों को लेकर एक नियम बनाया था, जिसमें प्लेयर्स अपने परिवार को सिर्फ कुछ समय के लिए ही अपने साथ विदेशी दौरे पर ले जा सकते थे, जिसके बाद हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई द्वारा बनाए गए इस नियम की आलोचना की थी. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि BCCI खिलाड़ियों के परिवार को लेकर बनाए गए नियम में बदलाव करने जा रही है. रिपोट्स की माने तो नए नियम में अगर खिलाड़ी अपने परिवार को बड़े दौरों पर ले जाना चाहें तो वो BCCI से इजाजत ले सकते हैं.
BCCI का क्या था नियम?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए सख्त ट्रैवल पॉलिसी जारी की थी. बीसीसीआई के नए नियम के मुकाबित खिलाड़ी विदेशी दौरे पर अपने वाइफ-बच्चों या परिवार को सिर्फ दो हफ्ते के लिए ही ले अपने साथ ले जा सकते थे, जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इस नियम से नाखुश थे.
विराट कोहली ने हाल में इस नियम की आलोचना की थी. पूर्व कप्तान ने कहा था कि बड़े या मुश्किलें मैचों में खराब दौर के बीच परिवार के पास जाकर खिलाड़ियों की टेंशन कम होती है, उनके इस बयान का कई दिग्गजों ने समर्थन किया. अब BCCI इस नियम में बदलाव करने वाली है.
🚨 BCCI TO ALLOW FAMILIES. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2025
- The BCCI likely to adjust the family rule on foreign tours. if players want families for a long duration, they can apply for permission with the BCCI. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/1Gsprn326l
जून में इंग्लैंड जौरे पर जाएगी टीम इंडिया
IPL 2025 के बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगा. यह दौरा 20 जून से 2 महीने 4 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में खिलाड़ियों को इतने लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता. बता दें टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ये मैच हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अब तक सिर्फ इन 4 गेंदबाजों के ही नाम है IPL का ये बड़ा रिकॉर्ड, जेम्स फॉल्कनर अकेले विदेशी बॉलर
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले MS Dhoni का एनिमल लुक हुआ वायरल, डायरेक्टर संदीप वांगा को भी तेवर दिखाते आए नजर