IPL 2025: इस युवा खिलाड़ी को SRH बना सकती है उप-कप्तान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचा रहा तहलका

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए SRH अपने नए उपकप्तान का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद युवा खिलाड़ी को उपकप्तान को बना सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH can appoint Abhishek Sharma their Vice captain for IPL 2025

IPL 2025: इस युवा खिलाड़ी को SRH बना सकती है उप-कप्तान (Image-X)

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया था. कमिंस के नेतृत्व में टीम बदली बदली दिखी और बेहद प्रभावी प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई.  SRH खिताब नहीं जीत सकी लेकिन पिछले सीजन अपने विस्फोटक खेल से फैंस को रोमांचित किया और अपना बड़ा फैन बेस बनाया. अब अगले सीजन से पहले टीम एक युवा खिलाड़ी अपना उपकप्तान बना सकती है.

Advertisment

इस खिलाड़ी को SRH बना सकती है उपकप्तान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले युवा और विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अपना उपकप्तान बना सकती है. अभिषेक शर्मा को अगर टीम उपकप्तान बनाती है तो ये इस बात का स्पष्ट संकेत होगा कि टीम उनमें भविष्य का कप्तान देख रही है. 24 साल के अभिषेक के सामने अपना अभी लंबा करियर है.

किया था रिटेन

अभिषेक शर्मा लंबे समय से एसआरएच के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन पिछले सीजन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न सिर्फ उन्होंने फैंस का बल्कि टीम मैनेजमेंट का भी भरोसा जीता. यही वजह रही कि टीम ने उन्हें ऑक्शन में नहीं जाने दिया और 14 करोड़ की बड़ी कीमत देकर रिटेन कर लिया. अभिषेक अब भारत की टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा बन चुके हैं और 2 शतक जड़ टीम में अपनी जगह भी पक्की कर चुके हैं. इसलिए SRH अभी से ही उनपर कप्तानी वाला दाव लगा रही है. एक या 2 सीजन वे पैट कमिंस के साथ रहकर कप्तानी के गुर सिखेंगे और फिर उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. 

करियर पर नजर

2018 से आईपीएल खेल रहे अभिषेक ने 63 मैचों की 61 पारियों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1376 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. अभिषेक ने पिछले सीजन 16 मैच में 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. वहीं 17 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 535 रन बनाए हैं. 135 उनका सर्वाधिक स्कोर है जो टी 20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी भारतीय का सर्वाधिक स्कोर है. 

ये भी पढ़ें-   Pat Cummins: पैट कमिंस और ट्रेविस हेड इस बड़ी T20 लीग से रह सकते हैं बाहर

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते हैं पीछे

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: कभी विश्व कप नहीं जीत सकी ये 2 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी पर कर चुकी हैं कब्जा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अल्लाह गजनाफर की जगह मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के इस घातक स्पिनर को स्कवॉड में किया शामिल, खेल चुका है 256 मैच

srh ipl-news-in-hindi IPL 2025 abhishek sharma
      
Advertisment