Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते हैं पीछे

Virat Kohli: विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने करियर की एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. साथ ही वे एक दिग्गज बल्लेबाज को पीछे भी छोड़ सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli (Image-X)

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. आईसीसी का ये मेगा इवेंट विराट कोहली के लिए बेहद यादगार हो सकता है. कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो सकती है साथ ही वे एक दिग्गज बल्लेबाज को पीछे भी छोड़ सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कोहली ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने और ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के संकेत दिए हैं.

Advertisment

विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान विराट कोहली अपने वनडे करियर के 14000 रन पूरे कर सकते हैं. कोहली ने अबतक 297 वनडे की 285 पारियों में 13963 रन बनाए हैं. सिर्फ 37 रन बनाते ही न सिर्फ वे 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे बल्कि वनडे के सबसे तेज चौदह हजारी बन सकते हैं.  सचिन ने 359 मैच की 350 और संगाकारा ने 402 मैच की 378 पारी में 14000 रन का आंकड़ा छुआ था. 

इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट के पास वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ने और दूसरा स्थान हासिल करने का मौका है. संगाकारा ने 14234 रन बनाए हैं. 272 रन और बनाते ही कोहली श्रीलंका के इस दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे. 18426 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं.  

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का रिकॉर्ड है शानदार 

2009 से 2017 के बीच विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों की 12 पारियों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं. सर्वाधिक स्कोर नाबाद 96 है. विराट के ये रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनके शानदार फॉर्म को प्रदर्शित करता है. टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि वे आगामी इवेंट में अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखें. विराट ने वनडे करियर में 50 शतक लगाए हैं लेकिन अबतक वे चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं लगा सके हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विराट के पास आगामी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी मौका है.  

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में है शानदार रिकॉर्ड, औसत देख विपक्षी गेंदबाजों की बढ़ेगी परेशानी

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy: कभी विश्व कप नहीं जीत सकी ये 2 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी पर कर चुकी हैं कब्जा

ये भी पढ़ें-   Yashasvi Jaiswal: किस्मत खराब, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट से भी बाहर हुए यशस्वी जायसवाल

virat kohli news in hindi Virat Kohli champions trophy Kumar Sangakkara
      
Advertisment