/newsnation/media/media_files/2025/02/15/VQG47xiVeYbPRAuY1ZDs.jpg)
Champions Trophy 2025 ( Image- Social Media)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान में 19 फरवरी से हो रही है. इस बार ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. भारतीय टीम दुबई में अपने सारे मैच खेलेगी. पाकिस्तान सहित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बाकी 7 टीमें पाकिस्तान में ही अपना मैच खेलेंगी. इस बार श्रीलंका और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. अब तक इस टूर्नामेंट के 8 एडिशन हो चुके हैं. पिछला एडिशन 2017 में खेला गया था जिसके फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान विजेता बनी थी. पिछले 8 एडिशन में 2 ऐसी भी टीमें विजेता रही हैं जिन्होंने कभी विश्व कप नहीं जीता.
1998
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला एडिशन 1998 में खेला गया था. फाइनल में साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज को हराकर विजेता बनी थी. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 246 का लक्ष्य मिला था. अफ्रीका ने 6 विकेट पर 248 रन बनाकर मैच और खिताब जीता था. 37 रन बनाने और 5 विकेट लेने वाले जैक कैलिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. टूर्नामेंट में कैलिस ने 8 विकेट लिए थे और 164 रन बनाए थे. इसके लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अबतक वनडे या टी 20 विश्व कप नहीं जीता है.
2000
न्यूजीलैंड ने 2000 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा एडिशन फाइनल में भारत को हराकर जीता था. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य दिया था. कीवी टीम ने क्रिस क्रेंस के नाबाद 102 रन की मदद से 6 विकेट पर 265 रन बनाकर मैच और खिताब पर कब्जा जमाया था. बता दें कि न्यूजीलैंड अब तक वनडे या टी 20 विश्व कप नहीं जीत सकी है.
ये टीमें भी जीत चुकी हैं खिताब
2002 में आयोजित तीसरे एडिशन की संयुक्त विजेता श्रीलंका और भारत रही थी. 2004 की विजेता वेस्टइंडीज रही थी. 2006 और 2009 में खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. 2013 में भारत चैंपियन रही थी. 2017 में पाकिस्तान खिताब की विजेता रही थी.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: किस्मत खराब, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट से भी बाहर हुए यशस्वी जायसवाल
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंचते ही फिर कुछ भूल गए रोहित शर्मा! Video हुआ वायरल