/newsnation/media/media_files/2025/02/15/qXyfDQA5NPa5psED9B25.jpg)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंचते ही फिर कुछ भूल गए रोहित शर्मा! (Social Media)
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपोर्ट स्टाफ से कुछ बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा फिर से कुछ भूल गए हैं.अब रोहित शर्मा की भूलने की आदत किसी से छिपा तो नहीं है.
रोहित शर्मा शर्मा अक्सर कुछ न कुछ भूल जाते हैं. वो कभी टॉस जीतकर बॉलिंग लेना है या बैटिंग वो भी भूल जाते हैं. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद वो ट्रॉफी लेना ही भूल गए थे. 'हिटमैन' के साथी खिलाड़ी भी उनकी इस आदत का मजाक बनाते रहे हैं.
फिर से कुछ भूल गए रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमे देखा जा सकता है कि वो बस की गेट पर खड़े हैं, तभी सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भाग कर उनके पास आया और उनसे बात करता है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित कुछ भूल गए हैं. भारतीय कप्तान और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के चेहरा देखने से पता चलता है कि वो लोग टेंशन में है.
Did Rohit Sharma forget something, again? :)
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 15, 2025
Team India lands in Dubai. From coach GG to Virat Kohli to Hardik Pandya, everyone boarded the bus together and left tor the hotel. @toisportspic.twitter.com/e6UTSilPha
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद लीग स्टेज में भारत अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. भारत अपने सभी लीग दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेलेगा. टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
रिजर्व प्लेयर्स: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
यह भी पढ़ें: RCB की बढ़ती ही जा रही मुश्किलें, एक और खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुई बाहर