IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21 मार्च से आगाज होगा. उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इसी बीच कई बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद आईपीएल टीमों की भी टेंशन बढ़ गई है. इन टीमों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम भी शामिल है. DC का दिग्गज तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले सकता है. ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं मिचेल स्टार्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारण की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. मिचेल स्टार्क का नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. स्टार्क ने किसी भी लीग की जगह हमेशा अपनी नेशनल टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चुना है. ऐसे में अगर वे निजी कारण से चैंपियंस ट्रॉफी छोड़ सकते हैं तो फिर आईपीएल 2025 से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
मिचेल स्टार्क हो सकते हैं IPL 2025 से भी बाहर
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिल्स ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्टार्क के आने से दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत हो गया है. स्टार्क के पास काफी अनुभव है और वो एक मैच विनिंग गेंदबाज हैं. ऐसे में अगर वो आईपीएल 2025 से बाहर हो जाते हैं तो ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होगा.
मिचेल स्टार्क IPL करियर
मिचेल स्टार्क की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कम ही खेला है. IPL 2024 में KKR ने उन्हें सबसे महंगा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने प्लेऑफ के मैच में कमाल की गेंदबाजी भी की थी और केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. मिचेल स्टार्क आईपीएल के 40 मैचों में 51 विकेट हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पिछले 12 साल से एक भी मैच नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया, इस बार भी हो सकता है बुरा हाल
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी रहा है ये कप्तान, 2 बार दिलाया है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब