Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी रहा है ये कप्तान, 2 बार दिलाया है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमजोर नजर आ रही है. वनडे की मौजूदा विश्व चैंपियन ये टीम 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमजोर नजर आ रही है. वनडे की मौजूदा विश्व चैंपियन ये टीम 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ricky Ponting is the only lucky captain who has won Champions Trophy twice for Australia

Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के लिए लकी रहा है ये कप्तान, 2 बार दिलाया है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब (Image- X)

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अगर कोई टीम सबसे ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है तो वो ऑस्ट्रेलिया है. कप्तान पैट कमिंस सहित 5 खिलाड़ी इंजरी के अलावा अलग अलग वजहों से चैंपियंस ट्रॉफी से अलग हो चुके हैं. कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथ आ चुकी है. स्मिथ के सामने सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा खिलाड़ियों के साथ टीम का प्रदर्शन अच्छा करवाना है जो काफी मुश्किल दिख रहा है.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले 2 एडिशन में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई है. जी हां चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलिया को एक भी मैच जीतने में सफलता नहीं मिल सकी थी. 2025 में भी अगर ऐसा देखने को मिले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का एक ऐसा भी कप्तान रहा है जिसने एक नहीं 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

2 बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी 

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. वे टीम को 2003 और 2007 का वनडे विश्व कप अपनी कप्तानी में जीता चुके हैं. लेकिन विश्व कप के अलावा पोटिंग ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी भी दिलाई है. ये जीत 2006 और 2009 में मिली थी. इसके बाद और इसके पहले कभी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सका है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बना चुनौती

ऑस्ट्रेलिया मौजूदा वनडे विश्व कप चैंपियन है. 15 दिन पहले तक ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और चैंपियन बनने की दावेदार है लेकिन पिछले 1 सप्ताह के अंदर घोषित स्कवॉड से कप्तान पैट कमिंस सहित 5 बड़े खिलाड़ी बाहर हुए हैं. इससे टीम अचानक कमजोर नजर आने लगी है. खिलाड़ियों की कमी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने 2-0 से वनडे सीरीज में मात दी है.  बता दें कि पैट कमिंस के अलावा मिशेल मार्श, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्क्स स्टोइनिस बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी मुसीबत बन गई है. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी समेत इन 9 भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री, ICC का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, 23 फरवरी को IND vs PAK की होगी भिड़ंत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH ने नहीं दिया था मौका, GT के लिए बड़ा मैच विनर बन सकता है न्यूजीलैंड का ये बेहतरीन खिलाड़ी

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ricky ponting Australia Cricket Team champions trophy
      
Advertisment