IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में हर उस खिलाड़ी को भरपूर अवसर मिलते हैं जिनके पास क्षमता होती है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो किसी कारणवश अवसर की कमी की वजह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. न्यूजीलैंड के एक विस्फोटक ऑलराउंडर के साथ भी कुछ ऐसा ही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बना चुके न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को अबतक IPL में अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिल सका है.
इस खिलाड़ी को मौके का इंतजार
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान एक बड़े हिटर, बेहतरीन फिल्डर और शानदार स्पिनर के तौर पर बनाई है लेकिन आईपीएल में अबतक उन्हें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है. ऐसा नहीं कि वे नीलामी में किसी टीम का हिस्सा नहीं बने. आईपीएल 2024 में फिलिप्स SRH का हिस्सा थे लेकिन टीम संतुलन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और ये ऑलराउंडर कुर्सी पर ही पूरे सीजन बैठा रहा. ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
GT के लिए बन सकते हैं मैच विनर
ग्लेन फिलिप्स को 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. आगामी सीजन में फिलिप्स जीटी के लिए बड़े कारगर साबित हो सकते हैं. फिलिप्स का खेल टी 20 फॉर्मेट के लिए बिल्कुल अनुकूल है. वे निचले क्रम में आकर तेज खेलते हैं. फिल्डर और स्पिनर बेहतरीन हैं. ऐसे में अगर जीटी ने फिलिप्स को मौका दिया तो उनकी ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकती है.
जड़ा था तूफानी शतक
फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. सीरीज के पहले मैच में फिलिप्स ने बेहतरीन शतक जड़ा था. 74 गेंद में 7 छक्के और 6 चौके लगाते हुए उन्होंने नाबाद 106 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिए थे. अपनी पारी के दौरान फिलिप्स ने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: पाकिस्तान के कराची में लगे कोहली जिंदाबाद के नारे, बाबर आजम पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रजत पाटीदार से ज्यादा उम्मीदें नहीं, RCB के नए कप्तान के बारे में ये क्या बोल गए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी?
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्या बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए करेंगे ओपनिंग? हेड कोच आकिब जावेद ने दिया जवाब