New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/15/4rZcg8UhdYPJAWPnZMhV.jpg)
Virat Kohli: पाकिस्तान के कराची में लगे कोहली जिंदाबाद के नारे, बाबर आजम पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस? (Image-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli: पाकिस्तान के कराची में लगे कोहली जिंदाबाद के नारे, बाबर आजम पर क्या बोले पाकिस्तानी फैंस? (Image-X)
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैली है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी विराट से लोग उतना ही प्यार करते हैं जितना प्यार उन्हें भारत में मिलता है. विराट पाकिस्तान में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर से ज्यादा लोकप्रिय हैं. इसका एक उदाहरण 14 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान देखने को मिला.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल कराची में खेला गया. इसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को देखने के लिए हजारों पाकिस्तानी फैंस स्टेडियम के अंदर और बाहर मौजूद थे. मैदान के बाहर एक अजीब नजारा दिखा. पाकिस्तानी फैंस स्टेडियम के बाहर किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर का नहीं बल्कि विराट कोहली के नाम का नारा लगा रहे थे. फैंस विराट कोहली जिंदाबाद कह रहे थे और विराट को असली किंग बता रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Fans chant 'Kohli, Kohli' and 'RCB, RCB' outside Karachi Stadium in Pakistan. pic.twitter.com/nTQ7r8bK4A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 14, 2025
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस बाबर आजम से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद लेकर आए थे लेकिन उनकी उम्मीद एक बार फिर टूट गई. बाबर मात्र 29 रन बनाकर आउट हो गए. इससे फैंस काफी निराश थे. पाकिस्तानी फैंस बाबर को फर्जी किंग कह रहे थे. उनका कहना था कि बाबर का जो आखिरी वनडे शतक आया था वो नेपाल के खिलाफ आया था. बड़ी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला खामोश ही रहता है.
बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें त्रिकोणीय सीरीज में बतौर ओपनर भेजा गया था. लेकिन वे असफल रहे. 3 पारियों में बाबर 62 रन बना सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस में उन्हें लेकर नाराजगी है. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा ये भी टीम के लिए एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'कैसे पागल लोग हैं', फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम की ओपनिंग पर दिग्गज ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें- WPL 2025: ऋचा घोष की तूफानी पारी ने पहले ही मैच से बढ़ा दिया विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच