WPL 2025: ऋचा घोष की तूफानी पारी ने पहले ही मैच से बढ़ा दिया विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन यानी विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच गुजरात जियांट्स और आरसीबी के बीच खेला गया जिसमें ऋचा घोष की तूफानी पारी से आरसीबी ने धमाकेदार जीत दर्ज की.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Richa Ghosh

Richa Ghosh (Image-X)

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच गुजरात जियांट्स और पिछले सीजन की चैंपियन आरसीबी के बीच खेला गया. हाईस्कोरिंग रहे इस मैच में ऋचा घोष की बेहतरीन और विस्फोटक पारी के दम पर आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की और सीजन का आगाज यादगार तरीके से किया. 

Advertisment

ऋचा घोष की पारी ने बढ़ाया रोमांच

विमेंस प्रीमियर लीग को IPL से कम रोमांचक मानने वालों के लिए 14 फरवरी का मैच आंख खोलने वाला रहा. गुजरात और आरसीबी दोनों की तरफ से खूब रन बने लेकिन वो आरसीबी की ऋचा घोष की तूफानी पारी थी जिसने न सिर्फ टीम को मैच जीतवाया बल्कि इस मैच से ये भी तय हो गया कि ये सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है. ऋचा ने 27 गेंद में 4 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई.  

9 गेंद पर जीती आरसीबी 

आरसीबी को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला था. टारगेट बड़ा था और 14 पर 2 विकेट खोने के बाद ये काफी मुश्किल लगने लगा था लेकिन तीसरे विकेट के लिए एल्सी पेरी और राघवी बिष्ट ने 86 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की बुनियाद रखी. लेकिन इन दोनों का विकेट 9 रन के अंदर गिर गया और आरसीबी फिर संकट में थी. यहां ऋचा घोष और कनिका अहूजा ने मोर्चा संभाला और 37 गेंद में 93 रन की साझेदारी टीम को 9 गेंद पर 6 विकेट से जीत दिला दी. आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. एल्सी पेरी ने 34 गेंद पर 57 और कनिका अहूजा ने 13 गेंद में 30 रन की पारी खेली. राघवी ने 25 रन बनाए. 

गार्डनर ने खेली थी कप्तानी पारी 

गुजरात जियांट्स की नवनियुक्त कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंद पर 8 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेल गुजरात के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. बेथ मूनी ने भी 42 गेंद पर 56 रन की पारी खेली थी. आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ने 2 जबकि कनिका अहूजा, जॉर्जिया वॉरहेम और प्रेमा रावत को 1-1 विकेट मिले थे. 

ये भी पढ़ें-   Champions Trophy 2025: 'इतने स्पिनर दुबई ले जाकर क्या करेंगे', 765 विकेट लेने वाले भारतीय ने उठाया सवाल

WPL 2025 RCB vs GG Women Premier League richa ghosh
      
Advertisment