Champions Trophy 2025: क्या बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए करेंगे ओपनिंग? हेड कोच आकिब जावेद ने दिया जवाब

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं इस पर हेड कोच आकिब जावेद ने जवाब दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam will open for Pakistan or not in Champions Trophy 2025 head coach Aaqib Javed responds

Babar Azam- Aaqib Javed-Champions Trophy 2025 (Image-X)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पूरी सीरीज के दौरान खराब गेंदबाजी से जूझी पाकिस्तान को ये मैच अपनी कमजोर बल्लेबाजी की वजह से गंवाना पड़ा. पाकिस्तान को इस सीरीज में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी बाबर आजम पर सौंपी गई थी जिसमें वे असफल रहे. अब वे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे या नहीं इस पर टीम के हेड कोच आकिब जावेद ने बयान दिया है. 

Advertisment

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे बाबर?

त्रिकोणीय सीरीज में बाबर आजम ने 3 मैचों में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग किया लेकिन वे तीनों ही मैच में असफल रहे और कुल 62 रन बना सके. अब सवाल ये है कि क्या वे चैंपियंस ट्रॉफी में भी पारी की शुरुआत करेंगे. इस सवाल का जवाब पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद ने हां में दिया है. आकिब ने कहा, बाबर हमारे बेस्ट बल्लेबाज हैं इसलिए हम चाहते हैं कि वे पारी की शुरुआत करें.

क्यों लिया गया ये फैसला?

बाबर आजम ने त्रिकोणीय सीरीज से पहले सिर्फ कुछ मैचों में वनडे में ओपनिंग की थी जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसके बावजूद उन्हें ओपनिंग क्यों दी गई. इस सवाल के जवाब में आकिब ने कहा कि, बाबर हमारे श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. हम चाहते हैं कि वे पावर प्ले  का लाभ उठाएं. साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए वे शुरुआती ओवर्स में गए थे और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसलिए नई गेंद खेलना उनके लिए नया नहीं है. हम चाहते थे कि वे पारी की शुरुआत करें, समय लें और पावर प्ले का लाभ उठाएं. 

इस वजह से लेना पड़ा निर्णय

बाबर आजम को ओपनर के रुप में नहीं खेलना पड़ता अगर सईम अयूब साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान इंजर्ड नहीं हुए होते. अयूब पिछले कुछ समय से बतौर ओपनर तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा खेल रहे हैं और टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन उनकी इंजरी ने टीम की समस्या बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें-    Champions Trophy 2025: 'इतने स्पिनर दुबई ले जाकर क्या करेंगे', 765 विकेट लेने वाले भारतीय ने उठाया सवाल

ये भी पढ़ें-    'कैसे पागल लोग हैं', फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम की ओपनिंग पर दिग्गज ने उठाए सवाल

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: रजत पाटीदार से ज्यादा उम्मीदें नहीं, RCB के नए कप्तान के बारे में ये क्या बोल गए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी?

 

aaqib javed cricket news in hindi Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 News PAKISTAN CRICKET TEAM ICC Champions Trophy 2025 Babar azam
      
Advertisment