Champions Trophy 2025 Language: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस बार पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना हो चुकी है. इसी बीच आईसीसी ने भारतीय फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, चैंपियंस ट्राफी के लाइव प्रसारण को अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी. अब आप चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग कुल 9 भाषाओं के साथ लाइव देख सकते हैं.
भोजपुरी और हिन्दी समेत 9 भाषाओं में होगी चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव कमेंट्री
ICC ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में 'जियोस्टार' पर की जाएगी. ये लाइव स्ट्रीमिंग कुल 9 भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में की जाएगी. इसके अलावा फैंस मल्टी कैम फीड का आनंद भी ले सकेंगे. वहीं, टीवी पर चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 पर होगा. टीवी पर इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा भी मौजूद होगी.
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में 12 ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं 2 सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो दुबई में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है. इसके अलावा ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है.
23 फरवरी को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, 23 फरवरी को IND vs PAK की होगी भिड़ंत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH ने नहीं दिया था मौका, GT के लिए बड़ा मैच विनर बन सकता है न्यूजीलैंड का ये बेहतरीन खिलाड़ी