Champions Trophy 2013 और 2017 में एक भी मैच नहीं जीती थी ऑस्ट्रेलिया, इस बार भी हो सकता है बुरा हाल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद की कमजोर नजर आ रही है. इससे पहले खेले गए 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Australia Cricket Team

Champions Trophy 2025: पिछले 12 साल से एक भी मैच नहीं जीती ऑस्ट्रेलिया (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया दुबई में अपना मुकाबला खेलेगी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इन टीमों में एक वर्ल्ड चैंपियन टीम भी शामिल है, जिसने पिछले 12 सालों से चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला नहीं जीता है. यह टीम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दोनों एडिशन 2013-2017 में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई.

Advertisment

2013 और 2017 में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 और 2009 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद 2013 और 2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम का बुरा हाल रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2013 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई थी. टीम को दोनों सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर नहीं आ रही है, क्योंकि टीम के 3 बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.   

ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी हुए हैं बाहर 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने निजी कारण से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. जबकि स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस कुछ दिन पहले ही वनडे से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने टीम को ऑस्टेलिया की टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चटाया धूल

श्रीलंका ने 2 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए ये वनडे सीरीज खेली जा रही थी. श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 215 रन बनाने थे वो 165 पर सिमट गई. वहीं दूसरा वनडे जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 282 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ 107 रन पर ढेर हो गई. ये प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाली मुश्किलों का संकेत है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB से CSK तक, यहां मिलेगी सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा नाम क्या था? बहुत कम लोगों को होगा पता

sl vs aus cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Australia Cricket Team
      
Advertisment