Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगा. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेगा. दरअसल टीम इंडिया अपना मुकाबला दुबई में खेलेगी. 2017 में आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला गया था. तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट को किस नाम से बुलाया जाता था, तो चलिए जानते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला नाम क्या था?
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में की गई थी. तब टेस्ट खेलने वाले कुल 9 टीमों ने ही इसमें हिस्सा लिया था. इसे पहले मिनी वर्ल्ड कप भी कहा गया, लेकिन ICC ने इस नाम पर इतना जोर नहीं दिया. इसके बाद इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी का नाम मिला. साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी नाम से यह टूर्नामेंट दूसरी और आखिरी बार खेला गया. बाद में इसका नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया था. अब ये चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से यह टूर्नामेंट आयोजन होता है.
किस वजह से शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी देश टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने वाले देशों की मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए शुरू की गई थी. इसकी शुरू में आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों ने ही हिस्सा लिया ताकि वहां क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाई जा सके. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी कराने का आइडिया भारत के जगमोहन डालमिया का था. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू कराई थी. इस टूर्नामेंट से आईसीसी को 10 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता था खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहुंची थी. पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने DLS मेथड से श्रीलंका को 92 रनों से हराया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर पहली चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 5 खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं रोहित शर्मा, एक नाम देखकर आपको होगी हैरानी
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? Video देख छूट जाएगी हंसी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल में अनसोल्ड रहने के अगले 3 साल में बन गए कप्तान