IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. पिछले 17 सीजन में इस लीग ने अपनी प्रतिष्ठा दुनिया की सबसे महंगी, लोकप्रिय और रोमांचक लीग के रुप में बनाई है. पिछले 17 साल में कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बने हैं जिन पर विश्वास कर पाना कभी कभी मुश्किल होता है लेकिन अब वे वास्तविकता बन चुके हैं. रजत पाटीदार के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है जिसने आईपीएल इतिहास के पन्नों को एक बार फिर से पलटने पर मजबूर कर दिया है. पाटीदार अनसोल्ड रहने के अगले 3 साल के भितर कप्तान बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. आईए जानते हैं कि पाटीदार के अलावा अन्य 2 खिलाड़ी कौन हैं.
रजत पाटीदार
रजत पाटीदार 2021 में आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन 2022 के लिए हुए ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे. सीजन के बीच में वे आरसीबी से जुड़े थे और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और तब से टीम का नियमित हिस्सा हैं. 2025 के लिए 11 करोड़ में आरसीबी ने उन्हें रिटेन किया था और अब वे अगले सीजन में टीम के कप्तान होंगे.
एडन मार्कराम
दक्षिण अफ्रीका को अपनी कप्तानी में 2024 का टी 20 विश्व कप फाइनल खिलाने वाले एडन मार्कराम 2021 के लिए हुई आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन दूसरे चरण में वे रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से पंजाब से जुड़े थे. 2023 में मार्कराम को एसआरएच ने कप्तान बना दिया था.
डैरेन सेमी
वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में 2012 और 2016 का टी 20 विश्व जीताने वाले डैरन सैमी 2012 के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन 2014 में उन्होंने SRH की 4 मैचों में कप्तानी की थी.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: मेजबान होने के बावजूद पहला चैंपियंस ट्रॉफी क्यों नहीं खेला था बांग्लादेश? ये थी वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जीत चुके हैं आईपीएल का खिताब, पैट कमिंस के पास चौथा कप्तान बनने का मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और DC की कप्तानी की रेस में ये 2 नाम सबसे आगे, जल्द हो सकती है घोषणा
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पूर्व क्रिकेटर ने कुलदीप यादव की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, टीम के लिए बताया चिंताजनक