Champions Trophy 2025: पूर्व क्रिकेटर ने कुलदीप यादव की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, टीम के लिए बताया चिंताजनक

Kuldeep Yadav: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया स्कवॉड में कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रुप में शामिल किया गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav (Image-X)

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुलदीप यादव पिछले 2 साल में सबसे भरोसेमंद स्पिनर बनकर उभरे हैं. यही वजह है कि पिछले 2 साल के दौरान सभी बड़े इवेंट में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप को टीम में रखा है. बाएं हाथ का ये स्पिनर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कुलदीप का फॉर्म साधारण दिखा था. इस वजह से पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बताया है. 

Advertisment

क्या कहा मांजरेकर ने?

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन पर कहा कि, कुलदीप का फॉर्म थोड़ा चिंताजनक है. वह जिस गति से गेंदबाजी करते हैं उसे उन्होंने और भी बढ़ा दिया है जो की असमान्य है. इससे उन्हें फायदा नहीं होगा. पहले उनकी आलोचना धीमी गेंदबाजी के लिए होती थी. इस वजह से अब वे तेज हो गए हैं.  लेकिन इस वजह से उनकी गेंदबाजी से टर्न गायब हो गई है और वे बस तेज और सपाट गेंदबाजी कर रहे हैं. वे अब पिच पर निर्भर हो गए हैं. इससे उनकी क्षमता पर सवाल उठेंगे. 

वनडे में रहा साधारण प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव इंजरी के बाद लौटे थे. इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहने का असर उनके प्रदर्शन पर दिखा और वे विकेट लेने के संघर्ष करते दिखे जबकि रवींद्र जडेजा ने उनसे बेहतर गेंदबाजी की और 2 मैच में लगभग 3 की इकोनॉमी से 6 विकेट झटके. कुलदीप से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को है नहीं तो टीम की मुश्किल बढ़ सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया स्कवॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जीत चुके हैं आईपीएल का खिताब, पैट कमिंस के पास चौथा कप्तान बनने का मौका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR और DC की कप्तानी की रेस में ये 2 नाम सबसे आगे, जल्द हो सकती है घोषणा

ये भी पढ़ें-  WPL 2025: मुंबई इंडियंस की स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, टीम ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli vs Chris Gayle: चैंपियंस ट्रॉफी में किसके आंकड़े हैं बेहतर, विराट कोहली या क्रिस गेल

Kuldeep Yadav cricket news in hindi Champions Trophy 2025
      
Advertisment