Virat Kohli vs Chris Gayle: चैंपियंस ट्रॉफी में किसके आंकड़े हैं बेहतर, विराट कोहली या क्रिस गेल

Virat Kohli vs Chris Gayle: विराट कोहली और क्रिस गेल दोनों ही क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, दोनो ही बल्लेबाजों का खेलने का तरीका और अंदाज अलग-अलग है. चैंपियंस ट्रॉफी में आइए जानें दोनों में से किसका रिकॉर्ड रहा है बेहतर.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Virat Kohli vs Chris Gayle Who has better stats in Champions Trophy

Virat Kohli vs Chris Gayle: चैंपियंस ट्रॉफी में किसके आंकड़े हैं बेहतर ,विराट कोहली या क्रिस गेल Photograph: (Social Media)

Virat Kohli vs Chris Gayle: विराट कोहली और क्रिस गेल दोनों ही क्रिकेट के बड़े नाम हैं. दोनों की अपनी अलग-अलग बैटिंग स्टाइल और खेलने का तरीका है. चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा. क्या विराट कोहली ने ज्यादा रन बनाए या फिर क्रिस गेल ने आइए जानते हैं दोनों खिलाड़ियों का कैसा रहा है रिकॅार्ड.

Advertisment

विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

विराट कोहली ने 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच खेला था और अब तक चार बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. कुल मिलाकर उन्होंने 13 मैचों में 88.16 की शानदार औसत से 529 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट भी 92 से ऊपर रहा है. कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले और उनका सबसे अच्छा स्कोर 88 रन रहा है. 

क्रिस गेल का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के पुर्व स्टार प्लेअर रहे क्रिस गेल की, तो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 17 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 52.73 की औसत से 791 रन बनाए. गेल के बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला. क्रिस गेल का हाईएस्ट स्कोर था नाबाद 133 रन.

कौन है ज्यादा शानदार?

अगर इन दोनों के रिकॉर्ड की तुलना करें तो क्रिस गेल ने विराट से ज्यादा मैच खेले हैं और विराट से ज्यादा रन भी बनाए हैं. लेकिन विराट का औसत क्रिस गेल से बेहतर है. विराट ने कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन गेल ने शतक लगाया है, इस मामले में गेल, विराट से आगे हैं, जबकि विराट ने गेल से ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं, इससे हम कह सकते हैं कि कुछ मामलों में विराट कुछ मामलों में गेल से आगे हैं.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान BCCI भारतीय टीम को नहीं देगी ये सुविधा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास है कप्तानी के 2 विकल्प, दोनों हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB के दांव से फंसा KL Rahul का मामला, दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है राहुल की अनदेखी

 

Champions Trophy 2025 Host Ind Vs Pak Champions Trophy 2025 Virat Kohli vs Chris Gayle champions trophy 2025 host country Champions Trophy 2025 update Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 teams Champions Trophy 2025 schedule Champions Trophy 2025 date
      
Advertisment