IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत धीरे-धीरे करीब होती जा रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई के इस बड़े इवेंट का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगेगा. 13 फरवरी को आईपीएल में एक बड़ा निर्णय हुआ. लीग की सर्वाधिक लोकप्रिय मानी जाने वाली टीम RCB ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान बनाया है. ये फैसला आरसीबी का है लेकिन इससे केएल राहुल प्रभावित हो सकते हैं.
KL Rahul का मामला फंस सकता है
आरसीबी के पास विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार जैसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल का लंबा अनुभव है. इसके बावजूद टीम ने पाटीदार को अपना अगला कप्तान बनाया है जिनके पास लगभग 2 दर्जन आईपीएल मैचों का अनुभव हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव न के बराबर है. अगर उन्हें RCB अपना कप्तान बना सकती है तो फिर दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल की जगह किसी और पर दाव लगा सकती है.
इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव
केएल राहुल को अबतक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है लेकिन टीम उनकी जगह अक्षर पटेल को कप्तान बनाकर सरप्राइज कर सकती है. इसकी वजह पटेल का भारतीय टी 20 टीम का उपकप्तान होना साथ ही टेस्ट और वनडे टीम का नियमित सदस्य होना है. पटेल ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. उन्होंने अबतक किसी बड़े स्तर पर कप्तानी नहीं की है. डीसी का मैनेजमेंट भी नया है इसलिए वे पटेल के रुप में नए कप्तान के साथ जा सकते हैं.
2 और बड़ी वजहें
केएल राहुल को डीसी द्वारा कप्तान न बनाए जाने की 2 और बड़ी वजहें हैं. पहला- पंजाब किंग्स और एलएसजी के कप्तान के रुप में केएल राहुल का प्रदर्शन साधारण रहा है. उनकी कप्तानी में दोनों टीमें कभी फाइनल नहीं खेली. पंजाब तो प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी. इसलिए राहुल का आईपीएल में बतौर कप्तान पुराना रिकॉर्ड सराहनीय नहीं है और ये उनके खिलाफ जाएगा. दूसरा ये कि टीम ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहेगी. कप्तानी के दबाव से मुक्त राहुल शायद ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर ICC ने लगाया जुर्माना, साउथ अफ्रीका पर जीत का मजा हुआ फीका
ये भी पढ़ें- Rajat Patidar: कप्तानी में कैसा है रजत पाटीदार का ट्रैक रिकॉर्ड? इन टूर्नामेंट में संभाल चुके हैं टीम की कमान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल के अलावा DC के पास हैं ये 3 विकेटकीपर, 1 को तो 10 करोड़ में किया था रिटेन