/newsnation/media/media_files/2025/02/13/HaDEigJEuGLNiDHhprKE.jpg)
Rajat Patidar Captaincy Record Photograph: (Social media)
Rajat Patidar Captaincy Record: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐलान कर दिया है कि रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे. 2021 में रजत पहली बार टीम में आए थे और अब 4 साल बाद उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है कि आखिर आरसीबी ने रजत को कप्तानी क्यों सौंपी, तो आइए आपको उनके कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
रजत पाटीदार के कैप्टेंसी रिकॉर्ड (Rajat Patidar Captaincy Record)
आईपीएल में रजत पाटीदार को पहली बार कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन वह डोमेस्टिक क्रिकेट में ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्होंने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी. ये पहला मौका रहा, जब उन्होंने पूर्णकालिक कप्तानी की भूमिका निभाई.
उन्होंने 20-ओवर और 50-ओवर दोनों फॉर्मेट में अपनी राज्य की टीम की कप्तानी की. उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम बहुत ही मामूली अंतर से क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई और ग्रुप-E में तीसरे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली. कहीं ना कहीं इम्प्रेसिव डोमेस्टिक कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स देखकर ही RCB ने रजत को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया होगा.
The next captain of RCB is…
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
Many greats of the game have carved a rich captaincy heritage for RCB, and it’s now time for this focused, fearless and fierce competitor to lead us to glory! This calmness under pressure and ability to take on challenges, as he’s shown us in the… pic.twitter.com/rPY2AdG1p5
रजत पाटीदार के IPL आंकड़े
31 साल के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अब तक कुल 27 आईपीएल मैच खेले हैं. जहां, उन्होंने 158.85 की स्ट्राइक रेट और 34.74 के औसत से 799 रन बनाए हैं. पिछला सीजन कमाल का रहा था, जहां उन्होंने 177.13 की स्ट्राइक रेट और 30.38 के औसत से 395 रन बनाए थे.
इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 10.54 के औसत से 63 रन बनाए. वहीं, उन्होंने सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है, जहां उन्होंने 22 रन बनाए हैं. आप रजत के घरेलू रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो उन्होंने 68 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 43.07 के औसत से 4738 रन बनाए हैं. 64 लिस्ट ए मैचों में 37.47 के औसत से 2211 और 75 T20s मैचों में 2463 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: RCB New Captain: विराट कोहली नहीं 31 साल का ये खिलाड़ी बना RCB का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान