शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर ICC ने लगाया जुर्माना, साउथ अफ्रीका पर जीत का मजा हुआ फीका

PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 12 फरवरी 2025 को कराची नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की लेकिन जीत के बाद टीम के 3 खिलाड़ियों पर ICC ने जुर्माना लगा दिया है.

PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 12 फरवरी 2025 को कराची नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की लेकिन जीत के बाद टीम के 3 खिलाड़ियों पर ICC ने जुर्माना लगा दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shaheen Afridi Saud Shakeel Kamran Ghulam fined by icc

PAK vs SA (Image- X)

ICC fined Shaheen Afridi Saud Shakeel Kamran Ghulam:  पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की बैटिंग शानदार रही और टीम ने अपना अबतक का सबसे बड़ा टागरेट हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का व्यवहार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ अच्छा नहीं रहा और इस वजह से आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगा दिया है.

ICC ने लगाया जुर्माना

Advertisment

आईसीसी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी करने वाले शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान अकमल पर जुर्माना लगाया है. तीनों को  ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन  का दोषी पाया गया है. शाहीन पर मैच फीस का 25% जबकि शकील और गुलाम पर 10-10% जुर्माना लगाया गया है. तीनों खिलाड़ियों को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर एक-एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया जिसे इन सभी ने स्वीकार कर लिया है.

क्या थी इन खिलाड़ियों की गलती? 

शाहीन अफरीदी पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 के उल्लंघन का आरोप लगा.  इस  आर्टिकल के  मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क की स्थिति में खिलाड़ी दोषी करार दिया जाता है.  अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के 28वें ओवर में बल्लेबाज मैथ्यू ब्रेट्ज़के को रन लेने से रोका जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था.  

सऊद शकील और कामरान गुलाम को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. ये  आर्टिकल किसी बल्लेबाज के आउट होने पर भाषा, कार्य या इशारों का उपयोग करने, और उसे उत्तेजित करने से संबंधित है. पारी के 29 वें ओवर में टेंबा बवुमा को रन आउट करने के बाद शकील और कामरान ने उनके सामने जाकर गलत तरीके से जश्न मनाया था.

ऐसा रहा था मैच

साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा के शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 260 रन की साझेदारी के दम पर 49 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की ये सबसे बड़ी जीत है.  

ये भी पढ़ें- Rajat Patidar: RCB को मिला नया कप्तान, रजत पाटीदार को मिली कमान, ऐसा रहा है IPL करियर

ये भी पढ़ें- Rajat Patidar: कप्तानी में कैसा है रजत पाटीदार का ट्रैक रिकॉर्ड? इन टूर्नामेंट में संभाल चुके हैं टीम की कमान

ये भी पढ़ें-IPL 2025: केएल राहुल के अलावा DC के पास हैं ये 3 विकेटकीपर, 1 को तो 10 करोड़ में किया था रिटेन

cricket news in hindi ICC Shaheen Afridi PAK vs SA saud shakeel Who is Kamran Ghulam ICC fined Shaheen Afridi Saud Shakeel Kamran Ghulam
Advertisment