Rajat Patidar: RCB को मिला नया कप्तान, रजत पाटीदार को मिली कमान, ऐसा रहा है IPL करियर

Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान चुन लिया है. टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है, आइए जाने कैसा रहा है आईपीएल करियर.

Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान चुन लिया है. टीम की कमान रजत पाटीदार को सौंपी गई है, आइए जाने कैसा रहा है आईपीएल करियर.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Rajat Patidar RCB captain for IPL 2025 know IPL career record

Rajat Patidar: RCB को मिला नया कप्तान, रजत पाटीदार को मिली कमान, ऐसा रहा है IPL करियर Photograph: (Social Media)

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ा फैसला लिया है. टीम ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन आरसीबी ने पाटीदार पर भरोसा जताया. अब फैंस को उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में टीम पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती है.

डुप्लेसिस हुए बाहर, दिल्ली से खेलेंगे आईपीएल 2025

पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान थे, लेकिन आरसीबी ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही ऑक्शन में खरीदा. इस बार डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.

RCB ने तीन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. इनमें विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) शामिल हैं. पाटीदार को कप्तान बनाए जाने के बाद फैंस को अब उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

कैसा रहा पाटीदार का आईपीएल करियर?

रजत पाटीदार 2021 में आरसीबी से जुड़े थे और तब से टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिनमें 799 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.84 का रहा है. उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं.

अब देखना होगा कि बतौर कप्तान रजत पाटीदार का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या वह आरसीबी को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं.

Advertisment

 

 

ये भी पढ़ें: RCB New Captain: विराट कोहली नहीं 31 साल का ये खिलाड़ी बना RCB का नया कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया आधिकारिक ऐलान

Rajat Patidar rajat patidar ipl record Rajat patidar ipl runs Rajat Patidar News rcb new captain
      
Advertisment