IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. टीम के कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब उनके आईपीएल 2025 खेलने पर संशय की स्थिति पैदा हो गई है. अगर कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास कप्तानी के 2 विकल्प होंगे.
चैंपियंंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-15 के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक फिट नहीं हुए हैं. वहीं आईपीएल 2025 की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक बाद होनी है. ऐसे में उनके खेलने पर संशय की स्थिति पैदा हो गई है. वे आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है.
पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो क्लासेन या हेड को मिल सकती है कप्तानी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ में रिटेन किया था. पिछले सीजन उनकी कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक का सफर तय किया था. अगर कमिंस फिट नहीं होते हैं तो ये SRH के लिए बड़ा झटका होगा, लेकिन उनकी जगह SRH ट्रेविस हेड या फिर हेनरिक क्लासेन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
IPL 2024 में दोनें ने मचाया था धमाल
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया था. जबकि ट्रेविस हेड को 14 करोड़ में रिटेन किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले सीजन SRH के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी. हेड टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते और क्लासेन टीम को जिताने का काम करते. क्लासेन ने अपने दम पर मैचों में जीत दिलाई. आईपीएल 2024 में क्लासेन ने 16 मैचों में 171.07 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं ट्रेविस हेड ने पिछले सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए थे. अब देखने वाली बात है कि पैट कमिंस फिट होते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के दांव से फंसा KL Rahul का मामला, दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है राहुल की अनदेखी
यह भी पढ़ें: Champions Trophy History: क्यों शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी? क्या था इसका मकसद