Champions Trophy History: क्यों शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी? क्या था इसका मकसद

Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. टूर्नामेंट का 19 फरवरी से शुरुआत होगी. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Champions Trophy history

Champions Trophy History: क्यों शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी? (Social Media)

Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. 2017 में आखिरी बार इस टूर्नाेमेंट का आयोजन हुआ था, तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. चलिए बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी की आखिर क्यों शुरू किया गया था और इसकी वजह क्या है?

Advertisment

किस वजह से शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी?

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू करने की बड़ी वजह जो देश टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते थे उनकी मदद के लिए पैसे जुटाना था. इसकी शुरू में आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों ने ही हिस्सा लिया ताकि वहां क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाई जा सके. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी कराने का आइडिया भारत के जगमोहन डालमिया का था. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू कराई थी.

पहली बार कब और कहां हुई थी चैंपियंस ट्रॉफी?

चैंपियंस ट्रॉफी का पहली बार आयोजन 1998 में किया गया था. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था. टूर्नामेंट में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था, जबकि मेजबान बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की हिस्सा नहीं थी. इस टूर्नामेंट के सारे मैच बंगबंधु नेशनल स्टेडियम ढाका में खेले गए थे. इस टूर्नामेंट से आईसीसी को 10 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

साउथ अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और जिम्बाब्वे ने हिस्सा लिया था. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई थी. पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसे साउथ अफ्रीका ने DLS मेथड से 92 रन जीता था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर पहली चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के 17 सालों में कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है RCB और कब-कब खेले FINAL?

यह भी पढ़ें:  Rajat Patidar: कप्तानी में कैसा है रजत पाटीदार का ट्रैक रिकॉर्ड? इन टूर्नामेंट में संभाल चुके हैं टीम की कमान

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 champions trophy IND vs PAK Champions Trophy History
      
Advertisment