Indian Cricket Team: भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को धुल चटाई. अब टीम इंडिया का अगला और बड़ा टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल करना है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर आई है.
टीम इंडिया के लिए आई बड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजक पाकिस्तान है और भारत के मैचों को छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने हैं. भारतीय टीम सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान नहीं गई है और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम इस मेगा इवेंट के लिए 15 फरवरी को दुबई के लिए निकलेगी. टीम के दुबई जाने से पहले बड़ी खबर आई है. खबर ये है कि टीम परिवार के सदस्यों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जा सकती है. इसका अर्थ ये हुआ कि सिर्फ खिलाड़ी दुबई जाएंगे परिवार के सदस्य उनके साथ नहीं जा पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद आई थी खबर
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कई रिपोर्टों में ये खुलासा किया गया था कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुविधाओं पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. इसमें सबसे बड़ी खबर ये थी कि परिवार के सदस्य मैचों के दौरान टीम के साथ नहीं रह पाएंगे. इस फैसले की आधिकारिक घोषणा अबतक बीसीसीआई की तरफ से नहीं आई है लेकिन पीटीआई के मुताबिक बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी से ही इस नियम को लागू करने जा रहा है.
विराट और रोहित को हो सकती है मुश्किल
मैचों को दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अक्सर उनके परिवार के साथ देखा जाता है. बीसीसीआई के नए फैसले के बाद दोनों खिलाड़ियों को परिवार के बिना ही दुबई जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास है कप्तानी के 2 विकल्प, दोनों हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के दांव से फंसा KL Rahul का मामला, दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है राहुल की अनदेखी
ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर ICC ने लगाया जुर्माना, साउथ अफ्रीका पर जीत का मजा हुआ फीका