/newsnation/media/media_files/2025/02/13/RzPHDLWBzvagkTd3Qvh7.jpg)
WPL 2025: मुंबई इंडियंस की स्टार खिलाड़ी हुई बाहर (Social Media)
WPL 2025:वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का शुक्रवार (14 फरवरी) से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर चोटिल होने की वजह से आगामी पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. MI ने पारुनिका सिसोदिया को अपने साथ जोड़ा है.
10 लाख रुपए में मुंबई ने पारुनिका सिसोदिया को स्क्वाड से जोड़ा
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर 'X' पर इस बात की जनकारी दी कि ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की जगह पारुनिका सिसोदिया को अपनी टीम में शामिल किया गया है. MI ने स्पिनर पारुनिका को 10 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है. 19 साल की पारुनिका अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. इससे पहले WPL में पहले वह गुजरात जायंट्स का हिस्सा रह चुकी हैं.
🚨 SQUAD UPDATE 🚨#MumbaiIndians welcome Parunika Sisodia as an injury replacement for Pooja Vastrakar in #TATAWPL 2025.
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 13, 2025
The 19-year-old played a key part in India's recent #U19WorldCup triumph, including a Player of the Match Award for her match-winning 3/21 versus England in… pic.twitter.com/YfpdyIzHka
RCB ने नुजहत परवीन को मिला मौका
वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार गेंदबाज आशा सोभना (Asha Sobhana) भी इजरी की वजह से टूर्नामेंट के पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. RCB ने आशा की जगह नुजहत परवीन को टीम में जगह दी है.
किन शहरों में खेला जाएगा WPL 2025 का मैच?
WPL 2025 का 14 फरवरी, शुक्रवार से आगाज होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. वहीं लीग के सभी मैच बेंगलुरु के चेन्ना स्वामी, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि एलिमिनेटर मैच भी मुंबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला 13 मार्च को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास है कप्तानी के 2 विकल्प, दोनों हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की कप्तानी इस खिलाड़ी के भरोसे करेंगे रजत पाटीदार, खुद लिया नाम
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन 4 देशों के ओपनर्स पर रहेगी दुनियाभर की नजर, चैंपियंस ट्रॉफी में मचाएंगे धमाल