IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. 17 सीजन में आरसीबी के 8 कप्तान रहे हैं लेकिन एक भी कप्तान के नाम टीम को आईपीएल का खिताब जीताने का श्रेय नहीं है. 18 वें सीजन में आरसीबी एक बार फिर खिताब जीतने की नई उम्मीद के साथ उतर रही है और इसके लिए टीम ने नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है.
रजत पाटीदार को बनाया कप्तान
मेगा ऑक्शन से लेकर 12 फरवरी तक आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर तमाम कयास लगे और कई नाम चर्चा में आए. इन नामों में सबसे बड़ा और मजबूत नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का था. भुवनेश्वर कुमार का नाम भी कुछ समय तक चर्चा में रहा लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. 13 फरवरी 2025 को टीम ने रजत पाटीदार को नया कप्तान घोषित कर दिया. कप्तान बनने के बाद पाटीदार ने बड़ा बयान दिया है.
इस खिलाड़ी के भरोसे कप्तानी
आरसीबी का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. पाटीदार ने कहा है कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी के दौरान उन्हें विराट कोहली के अनुभव और कप्तानी के तरीकों का लाभ मिलेगा. इस बयान से साफ है कि पाटीदार कहीं न कहीं अपनी कप्तानी में विराट के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहते हैं.
अंतरराष्ट्रीय और लीग की कप्तानी का लंबा अनुभव
आरसीबी में बेशक कोई कप्तान हो लेकिन विराट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी जिनकी कद्र हर खिलाड़ी करता है और उनकी बात सुनता है. उनकी इमेज अगर कप्तान वाली नहीं तो उससे कम भी नहीं है. ऐसे में हर पाटीदार निश्चित रुप से विराट के अनुभव और टीम पर उनकी पकड़ का लाभ लेना चाहेंगे. बता दें कि विराट मौजूदा आरसीबी स्कवॉड में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास कप्तानी का लंबा अनुभव है. भारतीय टीम के लंबे समय तक कप्तान रहे विराट 2013 से 2021 तक आरसीबी के कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2016 का फाइनल खेला जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से ड्रॉप यशस्वी जायसवाल इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे
ये भी पढ़ें- WPL 2025 से ठीक पहले RCB की स्टार खिलाड़ी हुईं बाहर, टीम ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान BCCI भारतीय टीम को नहीं देगी ये सुविधा