Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब शुरुआती टीम इंडिया स्कवॉड की घोषणा हुई थी तो उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम था. विराट कोहली पहले मैच में उपस्थित नहीं थे. इसलिए जायसवाल को वनडे में डेब्यू का मौका भी मिला लेकिन बाद के 2 वनडे वे नहीं खेले और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब अंतिम 15 खिलाड़ियों के टीम इंडिया स्कवॉड की घोषणा हुई तो उसमें भी जायसवाल को जगह नहीं मिली. अब वे घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.
इस टीम के लिए खेलेंगे यशस्वी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके यशस्वी जायसवाल क्रिकेट से दूर नहीं होंगे. वे जल्द ही एक्शन में दिखेंगे. इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. मुंबई इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. सेमीफाइनल में जायसवाल मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि मुंबई उनकी घरेलू टीम है. जम्मू कश्मीर के खिलाफ हुए मैच में भी जायसवाल खेले थे लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे.
टीम होगी मजबूत
मुंबई की टीम घरेलू क्रिकेट टीम मजबूत टीमों में से एक है. सेमीफाइनल में यशस्वी के जुड़ जाने से टीम की ताकत और बढ़ जाएगी और ओपनिंग सशक्त हो जाएगी. अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई का सेमीफाइनल में मुकाबला विदर्भ से होगा और ये मैच नागपुर में खेला जाएगा. जायसवाल के साथ ही इस मैच में सर्यकुमार यादव भी दिख सकते हैं.
ऐसा है प्रथम श्रेणी का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे अबतक 36 मैच खेल चुके हैं. इसकी 66 पारियों में 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 3712 रन उन्होंने बनाए हैं. टॉप स्कोर 265 है. जायसवाल का औसत 60 से उपर है जो श्रेष्ठ है. जायसवाल ने नागपुर में और विदर्भ के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. ऐसे में मुंबई को उनके अनुभव का लाभ मिल सकता है वहीं विदर्भ के लिए जायसवाल बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान BCCI भारतीय टीम को नहीं देगी ये सुविधा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पैट कमिंस फिट नहीं होते हैं तो SRH के पास है कप्तानी के 2 विकल्प, दोनों हैं एक से बढ़कर एक धुरंधर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के दांव से फंसा KL Rahul का मामला, दिल्ली कैपिटल्स कर सकती है राहुल की अनदेखी