IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 10 में से 8 टीमों के कप्तान के नाम सामने आ चुके हैं. 13 फरवरी को आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया. अब सिर्फ 2 टीमें ऐसी हैं जिन्हें अपना कप्तान घोषित करना है. ये टीमें हैं कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC). ये दोनों टीमें भी जल्द ही अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती हैं.
KKR की कप्तानी के रेस में ये नाम
केकेआर की कप्तानी की रेस में टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी और एक 1.5 करोड़ का खिलाड़ी हैं. पिछले 4 साल से टीम के साथ जुड़े वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था. इतनी बड़ी राशि में टीम से जुड़े वेंकटेश की कप्तानी की दावेदारी को चुनौती 1.5 करोड़ में टीम से जुड़े अजिंक्य रहाणे दे रहे हैं. रहाणे भारतीय टीम और आईपीएल में आरआर की कप्तानी कर चुके हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी का लंबा अनुभव है.ऐसे में केकेआर की कप्तानी की रेस में रहाणे का नाम वेंकटेश से आगे है.
DC की कप्तानी की रेस में ये नाम
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में केएल राहुल और अक्षर पटेल का नाम सबसे आगे है. राहुल भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल में पंजाब और एलएसजी की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में उनकी कप्तानी साधारण रही है. ऐसे में डीसी उनकी जगह पटेल को कप्तान बनाकर चौंका सकती है. बता दें कि पटेल के पास फिलहाल बड़े स्तर पर कप्तानी का अनुभव नहीं है.
8 टीमों के ये हैं कप्तान
IPL 2025 के लिए एलएसजी ने ऋषभ पंत को, RCB ने रजत पाटीदार को, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. SRH के कप्तान पैट कमिंस, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, सीएससके के ऋतुराज गायकवाड़, जीटी के शुभमन गिल, आरआर के संजू सैमसन हैं. केकेआर और डीसी जल्द ही अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है.
ये भी पढ़ें- WPL 2025: मुंबई इंडियंस की स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, टीम ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- Virat Kohli vs Chris Gayle: चैंपियंस ट्रॉफी में किसके आंकड़े हैं बेहतर, विराट कोहली या क्रिस गेल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB की कप्तानी इस खिलाड़ी के भरोसे करेंगे रजत पाटीदार, खुद लिया नाम