Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेजबानी करने के बावजूद बांग्लादेश इस टूर्नामेंट का हिस्सा क्यों नहीं था. चलिए बताते हैं.
मेजबान होने के बावजूद क्यों नहीं खेला बांग्लादेश?
चैंपियंस ट्रॉफी का पहली बार आयोजन 1998 में किया गया था. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में कुल 9 टीमें साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और जिम्बाब्वे ने हिस्सा लिया था. जबकि मेजबान बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की हिस्सा नहीं थी. दरअसल टूर्नामेंट को सीधे नॉक-आउट फॉर्मेट में खेला गया था और इसमें उस समय के सभी टेस्ट खेलने वाले देश ही शामिल थे. जबकि बांग्लादेश को साल 2000 में आईसीसी की फुल सदस्यता मिली थी. यही वजह थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन में बांग्लादेश की टीम नहीं खेली थी.
किस वजह से शुरू की गई थी चैंपियंस ट्रॉफी?
चैंपियंस ट्रॉफी देश टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने वाले देशों की मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए शुरू की गई थी. इसकी शुरू में आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों ने ही हिस्सा लिया ताकि वहां क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाई जा सके. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी कराने का आइडिया भारत के जगमोहन डालमिया का था. जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू कराई थी. इस टूर्नामेंट से आईसीसी को 10 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता था खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एडिशन के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहुंची थी. पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने DLS मेथड से श्रीलंका को 92 रनों से हराया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर पहली चैंपियंस ट्रॉफी खिताब को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 3 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जीत चुके हैं आईपीएल का खिताब, पैट कमिंस के पास चौथा कप्तान बनने का मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR और DC की कप्तानी की रेस में ये 2 नाम सबसे आगे, जल्द हो सकती है घोषणा