Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? Video देख छूट जाएगी हंसी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि वो ट्रॉफी उठाना ही भूल गए.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वारयल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि वो ट्रॉफी उठाना ही भूल गए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी लेना भूल गए रोहित शर्मा? (Social Media)

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब भारतीय टीम बढ़ी हुई मनोबल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी. इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली भी हैं. यह वीडियो IND vs ENG वनडे सीरीज का है. दरअसल यह वीडियो इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद की है. बताया जा रहा है कि रोहित ट्रॉफी लेना ही भूल गए.

Advertisment

रोहित शर्मा भूल गए ट्रॉफी लेना? 

रोहित शर्मा अपनी भूलने की आदत के लिए काफी फेमस हैं. वो कुछ न कुछ भूल ही जाते हैं, लेकिन क्या सच में रोहित शर्मा ट्रॉफी लेना भूल गए थे? वायरल वीडियो में देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियों में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल एक साथ चल रहे हैं. तीनों ही ट्रॉफी से आगे निकल रहे होते हैं, तभी कोहली और रोहित पीछे की ओर देखते हैं, तो दोनों की नजर ट्रॉफी पर जाती है. इसके बाद कोहली आगे निकल जाते हैं और रोहित शर्मा और केएल राहुल वापस जाते हैं, फिर केएल राहुल ट्रॉफी उठाते हैं.

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि पहले मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद तीसरे वनडे में भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने जो शतकीय पारी खेली उसे देख फैंस काफी खुश हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हिटमैट फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली थी. कप्तान का यह शतक चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन से पहले शादी के बंधन में बंधा दिल्ली कैपिटल्स का पूर्व ऑलराउंडर

यह भी पढ़ें:  IPL Captaincy: IPL में 5000 के करीब रन बनाने वाले इन 3 दिग्गज बल्लेबाजों को कभी नहीं मिली कप्तानी

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng Rohit Sharma Video
      
Advertisment