IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद शुरु होगी. लीग को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं तो खिलाड़ी भी अपने फॉर्म और फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई है दिल्ली कैपिटल्स का एक पूर्व ऑलराउंडर शादी के बंधन में बंध गया है. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की है.
इस ऑलराउंडर ने रचाई शादी
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व ऑलराउंडर ललित यादव ने शादी रचा ली है. जुलाई 2024 में सगाई करने वाले ललित ने 13 फरवरी 2025 को मुस्कान यादव के साथ शादी कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी समारोह में दोनों ही परिवार के करीबी लोग उपस्थित थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी समारोह में दोनों ही परिवार के करीबी लोग उपस्थित थे. शादी काफी धूमधाम से हुई. मुस्कान खूबसूरत लाल परिधान में नजर आईं जबकि ललित क्रीम कलर की शेरवानी में खूब जंच रहे थे.
इन क्रिकेटर्स ने दी बधाई
ललित यादव की शादी के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथियों की बधाईयां मिल रही हैं. मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और खलिल अहमद जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है.
ऐसा है IPL करियर
28 साल के ऑलराउंडर ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में 20 लाख में खरीदा था. उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 2021 में उन्होंने डेब्यू किया. उस सीजन उन्हें 7 मैच खेलने को मिले. इसमें उन्होंने 68 रन बनाए और 4 विकेट लिए. 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 65 लाख में खरीदा.
उस सीजन 12 मैचों में 161 रन बनाने के साथ 4 विकेट उन्होंने लिए. 23 और 24 सीजन में सिर्फ 8 मैच उन्हें खेलने को मिले जिसमें 76 रन और 2 विकेट उन्होंने लिए. 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे.
ये भी पढ़ें- IPL Captaincy: IPL में 5000 के करीब रन बनाने वाले इन 3 दिग्गज बल्लेबाजों को कभी नहीं मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: मेजबान होने के बावजूद पहला चैंपियंस ट्रॉफी क्यों नहीं खेला था बांग्लादेश? ये थी वजह
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पूर्व क्रिकेटर ने कुलदीप यादव की फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, टीम के लिए बताया चिंताजनक