IPL 2025 Head Coach List: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों से आगे बढ़ रही हैं. जल्द ही शेड्यूल भी सामने आ जाएगा. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में इस टूर्नामेंट की चर्चा है. इस बार कई टीमों ने कप्तान बदले हैं, तो वहीं कई फ्रेंचाइजियों ने अपने हेड कोच भी बदले हैं. तो आइए आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के हेड कोचों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में आईपीएल टीमों के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर हैं, 2023 में उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई.
चेन्नई सुपर किंग्स
5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं, 2009 से उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली, जो उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच बनाता है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को 7 साल बाद हेड कोच के पद से हटाया और हेमराग बदानी को ये जिम्मेदारी सौंपी.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने हैं. आईपीएल 2025 से पहले एक बार फिर महेला जयवर्धने को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. इससे पहले जयवर्धने 2017 से 22 तक ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी हैं, जो अपकमिंग सीजन में भी ये जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स
3 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित हैं, जो घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम रहे हैं.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 से पहले रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. पोंटिंग हेड कोच और श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान हैं, ये जोड़ी अपकमिंग सीजन में टीम को पहली ट्रॉफी जिताने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी.
राजस्थान रॉयल्स
2008 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने 2022 में ही आशीष नेहरा को अपना हेड कोच बनाया था. उसके बाद से नेहरा ये जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स
जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन यानि 2024 में ही लैंगर को ये जिम्मेदारी सौंपी, जब गौतम गंभीर टीम से अलग हुए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग-11, रजत पाटीदार होंगे कप्तान
ये भी पढ़ें: Rajat Patidar: कप्तानी में कैसा है रजत पाटीदार का ट्रैक रिकॉर्ड? इन टूर्नामेंट में संभाल चुके हैं टीम की कमान