RCB की बढ़ती ही जा रही मुश्किलें, एक और खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग के शुरुआत में ही RCB की टीम मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. टीम की एक और खिलाड़ी चोटिल हो गई है और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyanka Patil

RCB की बढ़ती ही जा रही मुश्किलें, एक और खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुई बाहर (Social Media)

WPL 2025: आरसीबी की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज शानदार आगाज में किया. आरसीबी ने पहले ही मैच में गुजरात जायंट्स की टीम को 6 विकेट से हराया, लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक और झटका लगा है. दरअसल RCB की स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल चोटिल इंजरी की वजह से WPL 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं, जिसके बाद आरसीबी को उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. 

Advertisment

RCB की टीम ने किया पोस्ट

RCB ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. आरसीबी ने श्रेयंका के लिए लिखा, चुनौतियां कठिन हैं, श्रेय, लेकिन आप अधिक मजबूत हैं! हम जानते हैं कि आपने WPL 2025 से पहले फिट होने के लिए कितनी मेहनत की है, लेकिन अब आप हमारे अभियान का हिस्सा बनने से चूक जाएंगी. हम आपकी ऊर्जा और भावना को मैदान पर भी अपने साथ रखेंगे. जल्दी ठीक हो जाओ और मजबूत होकर वापस आओ. हम आपको अगले साल आरसीबी के लिए खेलते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. 

आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में स्नेहा राणा को शामिल किया गया है. स्नेह राणा गुजरात जायंट्स का हिस्सा रह चुकी हैं. पहले सीजन में जब गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोट की वजह से बाहर हो गई थीं. तब उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी.

पिछले सीजन किया था दमदार प्रदर्शन

श्रेयंका पाटिल ने पिछले सीजन WPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पिछले सीजन 8 मैचों में खेलते हुए 7.30 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट हासिल किया था.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: एमएस धोनी से पहले इस कप्तान ने दिलाया था भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला खिताब

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी समेत इन 9 भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री, ICC का बड़ा फैसला

WPL 2025 rcb sneh rana Shreyanka Patil
      
Advertisment