Champions Trophy 2025: एमएस धोनी से पहले इस कप्तान ने दिलाया था भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला खिताब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Champions Trophy News in hindi

Champions Trophy 025: एमएस धोनी से पहले इस कप्तान ने दिलाई थी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला खिताब (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी आगाज होगा. टूर्नामेंट शुरु होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा. आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, तब फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ही 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. 2013 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की अगुवाई में खिताब जीता था, चलिए बताते हैं कि किस खिलाड़ी की कप्तानी में भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता था.

Advertisment

2002 में सौरभ गांगुली की कप्तानी में जीता भारत

चैंपियंस ट्रॉफी पहली बार 1998 में खेला गया था. पहला खिताब साउथ अफ्रीका ने जीता. अब तक इस टूर्नामेंट में 8 एडिशन खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी है. साल 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना और ट्रॉफी शेयर की थी. तब टीम इंडिया के कप्तान सौरभ गांगुली थे. 

2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता भारत

इसके बाद साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने दूसरे बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. तब रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियन टीम का हिस्सा थे. इसके बाद 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा टीम भारत को तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी समेत इन 9 भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री, ICC का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पर भड़के हुए हैं पाकिस्तानी फैंस, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से की खास अपील

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH ने नहीं दिया था मौका, GT के लिए बड़ा मैच विनर बन सकता है न्यूजीलैंड का ये बेहतरीन खिलाड़ी

MS Dhoni Sourav Ganguly cricket news in hindi Champions Trophy 2025
      
Advertisment