IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया. टीम ने कई बड़े और अनुभवी नाम तक को नजरअंदाज करते हुए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. आरसीबी के इस फैसले का फैंस, सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और टीम से जुड़े सभी पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने स्वागत किया है. क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी टीम के फैसले को सही और भविष्य के लिए बेहतर बताया है लेकिन टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हैरानी जताई है.
'आरसीबी के फैसले से हैरान हूं'
आरसीबी द्वारा कप्तान के रुप में रजत पाटीदार के नाम के ऐलान ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को थोड़ा हैरान किया है. कैफ ने कहा है कि, पाटीदार को कप्तान बनाए जाने से हैरान हूं. टीम ने फाफ को रिटेन नहीं किया था ऐसे में मुझे लगा कि अगले कप्तान विराट होंगे. क्योंकि वे लंबे समय से टीम से जुड़े हैं और उन्हें मैनेजमेंट और खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है. लेकिन टीम के फैसले ने मुझे हैरान किया.
कोहली की अहम भूमिका
कैफ ने कहा कि, बेशक विराट कोहली कप्तान नहीं बने हैं लेकिन आरसीबी में उनकी भूमिका हमेशा एक लीडर की रही है और आगे भी रहेगी. वे टीम को पूर्व की भांति मार्गदर्शन देते रहेंगे. मुझे लगता है कि पाटीदार को कप्तान बनवाने में भी कोहली की भूमिका है. वे उन्हें सीजन के दौरान भी अपना पूरा सहयोग देते हुए दिखाई देंगे. कोहली लगभग 37 साल के हो चुके हैं ऐसे में उन्होंने कप्तानी न लेकर बल्लेबाजी पर ध्यान देना और युवाओं को इस भूमिका में आगे लाना बेहतर समझा होगा.
2013 से 2021
विराट कोहली ने आरसीबी के लिए लंबे समय तक कप्तानी की है. वे 2013 से लेकर 2021 तक टीम के कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम 2 बार फाइनल खेल चुकी है हालांकि दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं रजत पाटीदार 2021 से टीम से जुड़े थे. उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में इस बार मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खेला था. इस वजह से भी उन्हें आरसीबी ने कप्तानी सौंपी है.
ये भी पढ़ें- DC vs MI WPL 2025: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- RCB की बढ़ती ही जा रही मुश्किलें, एक और खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुई बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जिस गेंदबाज के दम पर इतरा रही है दिल्ली कैपिटल्स, वही दे सकता है धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी से वापस ले चुका है नाम