DC vs MI WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 164 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने तूफानी पारी खेली. वहीं निकी प्रसाद 35 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली के लिए हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट चटकाया. जबकि सजीवन सजना, शबनिम इस्माइल और नेट साइवर-ब्रंट को 1-1 सफलता मिली.
शेफाली वर्मा ने 10 गेंदों पर खेली 43 रनों की धमाकेदार पारी
165 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर दिल्ली को दो झटके तीन गेंदों के अंदर लगे. हेली मैथ्यूज ने 6वें ओवर की पांचवी गेंद पर शेफाली वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शेफाली 18 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर शबनम इस्माइल ने मेग लैनिंग को चलता किया. मेग ने 15 रन बनाए.
निकी प्रसाद ने खेला शानदार पारी
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हो गईं. एनाबेल सदरलैंड ने 13, निकी प्रसाद ने 35, एलिस कैप्सी 16,और सारा ब्राइस ने 21 रनों का योगदान दिया. आखिरी में राधा यादव 9 रन और अरुंधति रेड्डी 2 विजयी रन बनाकर नाबाद रहीं.
ऐसी रही थी मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की 19.1 ओवर में ही 164 रनों पर सिमट गई. MI के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट चटकाए. जबकि शिखा पांडे को 2 सफलता मिली. जबकि एलिस कैप्सी ने 1 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जिस गेंदबाज के दम पर इतरा रही है दिल्ली कैपिटल्स, वही दे सकता है धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी से वापस ले चुका है नाम
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: एमएस धोनी से पहले इस कप्तान ने दिलाया था भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला खिताब