/newsnation/media/media_files/2025/02/16/qOAeXPcEXd2C7ryWmLyc.jpg)
Yashasvi Jaiswal (Image-X)
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं और उनकी मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं. भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने वाले यशस्वी को पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वे एक और अहम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इस टूर्नामेंट से बाहर हुए यशस्वी
यशस्वी जायसवाल को जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जगह नहीं मिली तो उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने की हामी भरी थी. ये मैच विदर्भ के खिलाफ 17 फरवरी से शुरू होने वाला था लेकिन अब जायसवाल इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. वे एंकल इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. ये मुंबई के लिए एक बड़ा झटका है.
🚨 NO JAISWAL IN RANJI SEMIS. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2025
- Yashasvi Jaiswal has been ruled out of the Ranji Trophy Semi Final due to ankle pain. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/bbFTvdSlOg
टीम के लिए मुश्किल बढ़ी
यशस्वी जायसवाल का सेमीफाइनल से बाहर होना टीम के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला है. वे एक बेहतरीन ओपनर हैं और लांग फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. मुंबई ये उम्मीद कर रही थी कि सेमीफाइनल में उनकी तरफ से बड़ी पारी आएगी जो टीम को फाइनल में पहुंचाने में मददगार होगी लेकिन इंजरी की वजह से जायसवाल का न होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें- RCB की बढ़ती ही जा रही मुश्किलें, एक और खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुई बाहर
कप्तान के लिए चुनौती
यशस्वी जायसवाल के बाहर होने के बाद भी मुंबई की टीम मजबूत है. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान जैसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच का रुख मुंबई की तरफ मोड़ने की क्षमता रखते हैं. रहाणे की कप्तानी में मुंबई पिछली बार रणजी चैंपियन रही थी. उनके सामने फिर से टीम को फाइनल में पहुंचाने और खिताब दिलाने की चुनौती है.
ये भी पढ़ें- DC vs MI WPL 2025: शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया