IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुंबई इंडियंस को एक तगड़ा झटका लगा था. ऑक्शन में एमआई ने अफगानिस्तान के उभरते स्पिनर अल्लाह गजनाफर को टीम से जोड़ा था लेकिन ये 18 साल का गेंदबाज इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है. एमआई ने गजनाफर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनाफर की जगह अफगानिस्तान के ही स्पिनर मुजीब उर्र रहमान को टीम में शामिल किया है. इसकी जानकारी एमआई ने एक्स पर पोस्ट करके दी है. अपनी पोस्ट में एमआई ने गजनाफर की तेज रिकवरी होने की दुआ भी की है. मुजीब के जुड़ने से मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक मजबूत हो गया है.
IPL खेलने वाले अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटरों में एक
मुजीब उर्र रहमान अफगानिस्तान की तरफ से आईपीएल खेलने वाले युवा क्रिकेटर्स में से एक हैं. 17 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था. वे किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. पिछली नीलामी में 23 साल के रहमान अनसोल्ड रहे थे.
IPL करियर पर नजर
रहमान ने अबतक आईपीएल के 19 मैच खेले हैं इसमें 19 विकेट उनके नाम रहे हैं. आईपीएल 2025 में रहमान को ज्यादा अवसर मिलने की संभावना है. ऐसे में इस सीजन उनके पास अपनी पूरी क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका होगा.
पूरी दुनिया में टी 20 लीग खेलते हैं
मुजीब उर्र रहमान अफगानिस्तान के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो पूरी दुनिया में टी 20 लीग खेलते हैं. लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर वे अबतक 256 टी 20 खेल चुके हैं जिसमें 275 विकेट उनके नाम रहे हैं. 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा वे कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते हैं पीछे
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में है शानदार रिकॉर्ड, औसत देख विपक्षी गेंदबाजों की बढ़ेगी परेशानी