Pat Cummins: पैट कमिंस और ट्रेविस हेड इस बड़ी T20 लीग से रह सकते हैं बाहर

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बड़ी टी 20 लीग के अगले सीजन से बाहर रह सकते हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pat Cummins and Travis Head to Skip MLC 2025

Pat Cummins: पैट कमिंस और ट्रेविस हेड इस बड़ी T20 लीग से बाहर रह सकते हैं (Image- X)

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं. इसी वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे. अब खबर आ रही है कि कमिंस एक बड़ी टी 20 लीग के अगले सीजन से बाहर रह सकते हैं. कमिंस के अलावा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी रिपोर्ट्स के मुताबिक टी 20 लीग से बाहर रह सकते हैं. 

Advertisment

पैट कमिंस और हेड रह सकते हैं बाहर

अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत की गई है. लीग का अगला सीजन यानी MLC 2025 होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिंस और हेड इस सीजन से बाहर रह सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को इनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है. कमिंस सैन फ्रेंसिस्को यूनकॉर्न का हिस्सा थे. उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. वहीं हेड को उनकी टीम वाशिंगटन फ्रीडम ने रिलीज कर दिया है. 

इन स्टार्स को भी किया गया रिलीज 

एमआई न्यूयॉर्क

कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका), डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका), टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया)

लांस एंजलिस नाइट राइडर्स

 डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), जेसन रॉय (इंग्लैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया), वकार सलामखिल (अफगानिस्तान), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)

टेक्सास सुपर किंग्स 

डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड), मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), मथीशा पथिराना (श्रीलंका), नवीन-उल-हक (अफगानिस्तान)

सिटल ऑर्कस

क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), ओबेड मैकॉय (वेस्टइंडीज), माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड), नंद्रे बर्गर (दक्षिण अफ्रीका)

सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न 

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अबरार अहमद (पाकिस्तान), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया)

वाशिंगटन फ्रीडम

ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू टाई (ऑस्ट्रेलिया), अकील होसेन (वेस्टइंडीज)

IPL में आएंगे नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस और हेड रिलीज होने के बाद अब मेजर लीग क्रिकेट 2025 में नजर नहीं आएंगे. हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में SRH का हिस्सा हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद शुरु होने वाली इस लीग में नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अल्लाह गजनाफर की जगह मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के इस घातक स्पिनर को स्कवॉड में किया शामिल, खेल चुका है 256 मैच

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते हैं पीछे

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: कभी विश्व कप नहीं जीत सकी ये 2 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी पर कर चुकी हैं कब्जा

Travis Head MLC 2025 cricket news in hindi Pat Cummins
      
Advertisment