Ruturaj Gaikwad: सीएसके आईपीएल 2025 की अंक तालिका में नौवें पायदान पर मौजूद है. यह टीम अपने पहले छह में से 5 मैच हार गई. टूर्नामेंट के बीच टीम मैनेजमेंट ने कप्तान बदल दिया. महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई.
चेन्नई के रेगुलर कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन और कोई मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. दरअसल वह चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. केकेआर के खिलाफ पिछला मैच छोड़, 28 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले पांच मैचों में टीम का नेतृत्व किया था. जिसमें वह अपनी टीम को एक ही मैच जिता सके.
कप्तानी में फ्लॉप ऋतुराज
पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में दी गई. हालांकि ये खिलाड़ी कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. पहले सीजन में सीएसके प्लेऑफ में भी नहीं क्वालीफाई कर सकी थी. पांच बार की चैंपियन अंक तालिका में पांचवे पायदान पर रही थी. 2024 आईपीएल में वह 14 मैचों में केवल 7 ही मैच जीत सकी थी.
इस सीजन भी बुरा हाल
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सीएसके ने जीत के साथ आगाज की. हालांकि अगले पांच मैचों में वह बुरी तरह पराजित हुई. ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले पांच मैचों में इस टीम की अगुवाई की थी. इसके बाद एमएस धोनी को ये जिम्मेदारी दी गई. फिलहाल इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है. अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए चेन्नई को अगले 8 मैचों में कम से कम 7 मैच जीतने होंगे.
IPL 2025 से हुए बाहर
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान दाईं कोहिनी में चोट लगी थी. इसके बाद वह अगला मैच खेले थे. हालांकि केकेआर के खिलाफ मैच से एक दिन पहले खबर आई कि ये खिलाड़ी अब इस सीजन कोई मैच नहीं खेल सकेंगे. महेंद्र सिंह धोनी आने वाले मैचों में चेन्नई की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: LSG vs GT मैच के बाद बदल सकता है ऑरेंज कैप व पर्पल कैप का समीकरण, इनके पास रहेगा नंबर-1 बनने का मौका
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR मैच रहा बुरी तरह फ्लॉप, दोनों टीमों को मिलाकर केवल 23 चौके-छक्के लगे
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: मैच से चंद घंटों पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम