/newsnation/media/media_files/2025/04/12/SjEUyCGYvE6ZiroueFDt.jpg)
RR vs RCB Pitch Report swai mansigh stadium pitch behavior for-28th-match-in-ipl-2025 Photograph: (social media)
RR vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है. ये मैच RR के होम ग्राउंड यानि सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने वाली है या फिर गेंदबाज जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं.
कैसी रहेगी सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच? (Sawai Mansingh Stadium Pitch Report)
RR vs RCB के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ये इस सीजन खेला जाने वाला पहला मैच है. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें, तो ये विकेट काली मिट्टी से बना हुआ है, जहां आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है.
इस मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. चूंकि, मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा.
सवाई मानसिंह स्टेडियम के रिकॉर्ड
सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 57 IPL मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि चेजिंग टीमों ने 37 मैच अपने नाम किए. इस आंकड़े ये साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम चेज करना चाहेगी और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को छोटे से छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी.
रविवार को कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?
रविवार को जयपुर का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, जो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर होगी. मैच डे के दिन तापमान 25 से 38 डिग्री तक रहने वाला है. हवा 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिटिडी 30% तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें- अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार