/newsnation/media/media_files/2025/04/12/PU84B5pnpWyT0vo3h1si.jpg)
अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के साथ साथ पाकिस्तान की टी 20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां एडिशन यानी पीएसएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. सीजन की शुरुआत के साथ ही कराची किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के एक विकेटकीपर बल्लेबाज ने सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. ये खिलाड़ी पूर्व में आईपीएल में केकेआर (KKR) का हिस्सा रह चुका है.
इस दिग्गज ने वापस लिया नाम
केकेआर के पूर्व खिलाड़ी और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पीएसएल में कराची किंग्स का हिस्सा थे. वे सीजन में खेलने को पूरी तरह से तैयार थे लेकिन अब वे बाहर हो चुके हैं. लिटन दास ने इंजरी की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लिटन की प्रैक्टिस के समय लिटन की अंगुली में चोट लग गई है जो गंभीर है. इसी वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.
आगाज से पहले बाहर होना दुखद
पीएसएल 2025 से बाहर होने के बाद लिटन दास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि, पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलने को उत्साहित था लेकिन ऊपर वाले की अलग योजना थी. प्रैक्टिस के समय मेरी अंगुली में चोट लगी और स्कैन से पता चला कि माइनर फ्रैक्चर है. इसे ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लग सकता है. ऐसे में मैं पीएसएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गया हूं. आगाज से पहले ही बाहर होना दुखद है.
5000 से ज्यादा रन
लिटन दास टी 20 फॉर्मेट के शानदार बल्लेबाज हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ लीग और घरेलू टी 20 मैचों को मिलाकर उनके करियर पर नजर डालें तो 232 मैचों में 1 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 5251 रन हैं.
ये भी पढ़ें- Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम