IPL 2025: रोहित शर्मा के पास है आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, बनाने हैं सिर्फ इतने ही रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाली है. इस मैच में 67 रन बनाते ही रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाली है. इस मैच में 67 रन बनाते ही रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma is just 67 runs away from scoring 7000 runs in IPL

Rohit Sharma is just 67 runs away from scoring 7000 runs in IPL Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अब सोमवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा पर होंगी, क्योंकि वह एक बड़े माइलस्टोन की ओर बढ़ रहे हैं. यदि वह इस मैच में 67 रन बना लेते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Advertisment

रोहित शर्मा के पास माइलस्टोन हासिल करने का मौका

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा IPL में बहुत बड़ा कारनामा करने वाले हैं. सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में यदि रोहित 67 रन बना लेते हैं, तो वह IPL में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

आईपीएल 2025 में रोहित के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 12 मैचों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 27.73 के औसत और 150.99 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं.

रोहित के आईपीएल रिकॉर्ड

IPL इतिहास में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता रहा है. हिटमैन ने आईपीएल में अब तक 269 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 131.91 की स्ट्राइक रेट और 29.63 के औसत से 6933 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 2 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित आईपीएल में 628 चौके और 297 छक्के भी लगा चुके हैं. 

नंबर-1 पर हैं विराट कोहली

आईपीएल में 7000 रनों का आंकड़ा अब तक सिर्फ विराट कोहली ने ही पार किया है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 264 मैच खेले हैं, जिसमें 132.75 की स्ट्राइक रेट और 39.59 के औसत से 8552 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं. बताते चलें, मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम पर ही दर्ज है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज के पास है पर्पल कैप, 14 मैचों में चटका लिए इतने ज्यादा विकेट

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सोनी लिव पर नहीं, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं रांची वापस जाऊंगा', धोनी ने बताया आईपीएल 2025 के बाद क्या करेंगे, बयान सुनकर फैंस हैरान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के दो खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ से पहले ही छोड़ा टीम का साथ

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment