IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. इस टीम ने काफी पहले प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. फिलहाल यह टीम टॉप-2 में पहुंचने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही है. हालांकि इन सबके बीच उनके दो खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ चुके हैं. RCB ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी साझा की.
आरसीबी के लिए आई बुरी खबर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के बीच RCB के लिए बुरी खबर आ रही है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. दरअसल ये दोनों नेशनल ड्यूटी पर जा रहे हैं. बेथेल का नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में है.
वहीं लुंगी को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जैकब बेथेल ने दो मैचों की इतनी ही पारियों में 67 रन ठोके. वहीं लुंगी नगिदी ने दो मैचों में 4 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ बाहर
ट्विटर पर वीडियो किया साझा
आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया. जिसके जरिए उन्होंने जैकब बेथेल और लुंगी नगिदी को विदाई दी. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
"जैकब और लुंगी, इस सीज़न में मैदान पर और मैदान के बाहर अपना जादू दिखाने के लिए आपका धन्यवाद. आपका हमारे साथ होना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. आपकी ऊर्जा, कौशल और मौजूदगी की कमी खलेगी. अगले सीजन तक के लिए गुडबाय."
दो धुरंधर करेंगे टीम में रिप्लेस
अपने दो धुरंधर खिलाड़ियों के जाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारा झटका लगा है. जैकब बेथेल और लुंगी नगिदी दोनों ने ही इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम को उनकी कमी काफी खलेगी. आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम साइफर्ट को शामिल किया गया है. वहीं जिम्बाब्वे के धाकड़ पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी लुंगी नगिदी को रिप्लेस करने वाले हैं. ये दोनों प्लेयर्स 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी से हुई विदाई, अगले सीजन में नहीं होंगे कैप्टन, खुद किया कंफर्म