/newsnation/media/media_files/2025/05/26/KmdGSW8l4rCFQBJAyX0n.jpg)
CSK bowler noor ahmad have purple cap took 24 wickets in 14 matches Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने प्लेऑफ राउंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को गुजरात टाइटंस को उसके घर में हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 से विदाई ली. भले ही CSK के लिए आईपीएल 2025 का सीजन निराशाजनक रहा हो, लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज सीएसके का ही है और उसने ऑरेन्ज कैप अपने नाम सिर पर सजा रखी है.
नूर अहमद के पास है पर्पल कैप
IPL 2025 में नूर अहमद ने खेले गए 14 लीग मैचों में कमाल की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 50 ओवर फेंके, जिसमें 17 के औसत से 24 विकेट चटका लिए. नूर ने 4 फोट विकेट हॉल अपने नाम किए. CSK में आने से पहले नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस का भी प्रतिनिधित्व किया है. उनके ऑलओवर आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 37 मैच खेले हैं, जिसमें 22.23 के औसत से 48 विकेट अपने नाम किए हैं.
CSK का सफर हुआ खत्म
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का सफर काफी निराशाजनक रहा. फ्रेंचाइजी ने 14 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 4 मैच जीत पाई और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 8 अंकों के साथ CSK 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई. आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी यानि 10वें नंबर पर रही हो.
किसके पास है ऑरेन्ज कैप?
जहां, एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज के पास पर्पल कैप है, वहीं ऑरेन्ज कैप की रेस में CSK का कोई बल्लेबाज टॉप-10 में भी नहीं है. बताते चलें, मौजूदा समय में ऑरेन्ज कैप गुजरात टाइटंस के स्टार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है, जिन्होंने अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में 155.38 की स्ट्राइक रेट और 52.23 के औसत से 679 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर GT के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 54 के औसत से 649 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB में दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री, अकेले दम पर मैच जिताने की रखते हैं ताकत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं रांची वापस जाऊंगा', धोनी ने बताया आईपीएल 2025 के बाद क्या करेंगे, बयान सुनकर फैंस हैरान