/newsnation/media/media_files/2025/05/26/js8OULCp6eD9lnaZ7XaO.jpg)
IPL 2025: RCB में दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री, अकेले दम पर मैच जिताने की रखते हैं ताकत Photograph: (X)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. इस टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. साथ ही उनके पास टॉप-2 में फिनिश करने का सुनहरा मौका है. आरसीबी का एक लीग मैच बचा हुआ है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराने वाली है. उससे पहले टीम के साथ दो नए खिलाड़ी जुड़े हैं. RCB ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी साझा की.
RCB में इन 2 धुरंधरों की एंट्री
आरसीबी ने 26 मई को अपने फैंस को खुशखबरी दी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दो धुरंधर खिलाड़ियों के शामिल होने की खबर साझा की. लिस्ट में पहला नाम विस्फोटक बैटर टिम साइफर्ट का है.
न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज को आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साइन किया है. उनके अलावा जिम्बाब्वे के धाकड़ तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी भी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं रांची वापस जाऊंगा', धोनी ने बताया आईपीएल 2025 के बाद क्या करेंगे, बयान सुनकर फैंस हैरान
रिप्लेसमेंट के तौर पर आए
आईपीएल 2025 के बीच आरसीबी के दो खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ दिया. जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल और तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी शामिल हैं. ये दोनों नेशनल ड्यूटी पर जा रहे हैं.
बेथेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम में जगह दी है. वहीं नगिदी को भी आगामी डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका ने स्क्वॉड में शामिल किया है. टिम साइफर्ट और ब्लेसिंग मुजरबानी इन दोनों की जगह लेंगे.
सोशल मीडिया पर किया साझा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए टिम साइफर्ट और ब्लेसिंग मुजरबानी के टीम से जुड़ने की खबर दी. साइफर्ट को लेकर उन्होंने लिखा, "उसके पास टाइमिंग और पावर दोनों है. हम टिम शो के लिए पूरी तरह से तैयार हैं".
वहीं आरसीबी ने ब्लेसिंग के लिए लिखा, "उछाल, गति और स्वभाव के साथ, मुजरबानी आग लेकर आ रहे हैं जिसे सहन करना मुश्किल है. RCB में आपका स्वागत है, ब्लेसिंग, आपसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
He’s got the 𝘁𝗶𝗺𝗶𝗻𝗴. He’s got the power. 💪
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 26, 2025
And we can't wait for the Tim-show to begin! 👀📺#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#IPL2025pic.twitter.com/nPpmTQHUuB
𝘽𝙡𝙚𝙨𝙨𝙚𝙙 with bounce, pace, and flair, Muzarabani’s bringing fire, tough to bear. 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 26, 2025
Welcome to RCB, Blessing, can’t wait to see you #PlayBold! 🤩👊#ನಮ್ಮRCB#IPL2025pic.twitter.com/Pgawiu1arx
ये भी पढ़ें: IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस ने किया कमाल, लगाया 114 मीटर का छक्का, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल