/newsnation/media/media_files/2025/05/26/t57z3NuYuVtM617mqs5G.jpg)
IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस ने किया कमाल, लगाया 114 मीटर का छक्का, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)
IPL 2025: गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके मैच एकतरफा रहा. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को उन्हीं के घर में 83 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया. इसका श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाता है. टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली.
उनकी पारी की बदौलत मेहमान टीम पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. मैच के बाद ब्रेविस ने कमाल कर दिया. उन्होंने 114 मीटर का लंबा छक्का लगाया.
डेवाल्ड ब्रेविस का धमाल
डेवाल्ड ब्रेविस का आईपीएल 2025 के आखिरी कुछ मैचों में जलवा देखने को मिला. वह टूर्नामेंट के बीच रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके में शामिल किए गए थे. साउथ अफ्रीका के इस विस्फोटक बैटर ने अपनी कीमत अदा कर दी. बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका ताबड़तोड़ अंदाज देखने को मिला. जहां इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतक जड़ा.
वहीं मैच के बाद सुपर सिक्स चैलेंज में दाएं हाथ के बैटर ने 114 मीटर का छक्का लगाया. उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस छक्के की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT के खिलाफ जीत से CSK ने किया आरसीबी का काम आसान, इस टीम का टॉप-2 में पहुंचना अब 100 % संभव
GT के खिलाफ ठोकी फिफ्टी
बीते 25 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीएसके टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 230 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई.
डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 57 रनों का योगदान दिया. उनकी ये पारी केवल 23 गेंदों पर आई. जिसमें 4 चौके व 5 छक्के शामिल थे. इस दौरान ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 247.82 का रहा.
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में डेवाल्ड ब्रेविस को कुल 6 मुकाबले खेलने को मिले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 225 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 37.50 का रहा. साथ ही धुरंधर बल्लेबाज ने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. 22 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से इस सीजन दो अर्धशतकीय पारियां निकली. डेवाल्ड ब्रेविस का सर्वोच्च स्कोर 57 रहा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Dewald Brevis smashed a 114M six in the Super Sixes challenge. 🤯🔥pic.twitter.com/XpDpvRO3IB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2025
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, अगला IPL खेलने को लेकर माही ने दिया बयान