IPL 2025: GT के खिलाफ जीत से CSK ने किया आरसीबी का काम आसान, इस टीम का टॉप-2 में पहुंचना अब 100 % संभव

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को धूल चटा दी. जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्वॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा पहुंचा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को धूल चटा दी. जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्वॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा पहुंचा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
CSK made RCB's job easy with victory against GT as their chances to finish in top-2 is 100% possible now

IPL 2025: GT के खिलाफ जीत से CSK ने किया आरसीबी का काम आसान, इस टीम का टॉप-2 में पहुंचना अब 100 % संभव Photograph: (X)

IPL 2025: बीते 25 मई को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले है. दिन के मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने 83 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisment

हार से शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को अंक तालिका में काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनकी हार से फायदा पहुंचा है. इस टीम के टॉप-2 में फिनिश करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. 

सीएसके से हारी गुजरात

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस टॉस हार गई. उन्हें पहले गेंदबाजी करने उतरना पड़ा. हालांकि इस टीम की गेंदबाजी इस मैच में बेहद शर्मनाक रही. सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 230 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया. गुजरात की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अरशद खान ने दो ओवर में 42 रन लुटाए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज को भी 4 ओवर में 47 रन लगे. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए साईं सुदर्शन (41) को छोड़ अन्य कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका. इसका परिणाम ये हुआ कि पूरी टीम अपने पूरे ओवर में भी नहीं खेल पाई. गुजरात टाइटंस की पारी 18.3 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई. चेन्नई की टीम ने 83 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni: एमएस धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी, अगला IPL खेलने को लेकर माही ने दिया बयान

अंक तालिका में हुआ बदलाव

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद सीएसके के 14 मैचों में 4 जीत व 10 हार समेत कुल 8 अंक हो गए. हालांकि यह टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में यह जीत उनके लिए ज्यादा फर्क पैदा नहीं करने वाला है. दूसरी तरफ गुजरात की टीम हार के बाद काफी नुकसान में है. उनकी टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इस टीम के फिलहाल 14 मैचों में 9 जीत व पांच हार समेत 18 अंक हैं. 

आरसीबी के लिए अच्छे संकेत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात की हार से काफी फायदा पहुंचा है. इस टीम के लिए टॉप-2 में पहुंचना अब पहले से आसान हो गया है. रजत पाटीदार की टीम को अब बस अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना है. जिसके बाद उनके 19 अंक हो जाएंगे. यह मैच 27 मई को लखनऊ में खेला जाना है. 

 

ये भी पढ़ें: SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीत के साथ इस सीजन अपना सफर किया खत्म, कोलकाता को 110 रनों से चटाई धूल

IPL 2025 ipl csk rcb indian premier league GT vs CSK आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment